Remembering: प्रसिद्ध गायक उस्ताद Rashid Khan नहीं रहे, उनका संगीत हमारे दिल में रहेगा

Abhay Tripathi

मशहूर संगीतगार-गायक उस्ताद राशिद खान नहीं रहे। 9 जनवरी, 2024 को 55 की आयु में उन्होंने अंतिम सांस ली।

Rashid khan | Ustad Rashid khan-Instagram

राशिद खान लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे। बीते महीने सेरिब्रल अटैक के बाद उन्हें कोलकाता के अस्पताल में भर्ती किया गया था। उनके निधन पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शोक व्यक्त किया है।

Rashid khan | Ustad Rashid khan-Instagram

उस्ताद राशिद खान को हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत को सुमन संगीत से जोड़ने का क्रेडिट दिया जाता है। उस्ताद राशिद खान को साल 2022 में पद्मभूषण पुरस्कार से नवाजा गया था।

Rashid khan | social media

शास्त्रीय संगीत के लिए अपना जीवन अर्पण करने वाले उस्ताद राशिद खान ने सिनेमा जगत में भी अपना योगदान दिया है। फिल्म 'जब वी मेट' का चर्चित 'आओगे जब तुम ओ साजना' गाना उन्होंने ही गाया था।

Rashid khan | social media

उन्होंने 'माई नेम इज,' 'राज 3,' 'कादंबरी,' 'शादी में जरूर आना,' और 'मंटो' जैसी फिल्मों में संगीत दिया है।

Rashid khan | Social Media

वो 11 साल के ही थे जब पहली बार मंच पर उन्होंने अपना परफॉर्मेंस दिया।

Rashid khan | Social Media

उस्ताद राशिद खान उत्तर प्रदेश के बंदायू जिले से नाता रखने वाले उनकी मौत की खबर सुनकर हर कोई हताश और हैरान नजर आ रहा है।

Rashid khan | Social Media