Khajuraho Temple: अगर आप भी खजुराहें जानें का बना रहें है प्लान, तो जान ले वहां की कामुक मूर्तियों का इतिहास

Raftaar Desk VGI-1

खजुराहो भारत का मशहूर पर्यटन स्‍थल है, यह मध्‍यप्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित प्राचीन मंदिर है, दुनियाभर के पर्यटकों के बीच यह मंदिर कामुक मूर्तियों के लिए जाना जाता है

Khajuraho Temple | Social Media

कहते हैं चंदेल राजाओं ने मंदिर में यह मूर्तियां बनाई थी, लेकिन क्‍यों यह रहस्‍य अब तक बना हुआ है। आखिर ऐसी क्‍या वजह थी कि मंदिर की दीवारों पर रति क्रीडा, नृत्य मुद्राएं, अध्यात्म और प्रेम रस की प्रतिमाएं बनाई गईं

Khajuraho Temple | Social Media

विश्‍व धरोहर में शामिल है मंदिर​

इस मंदिर की भव्‍यता, सुंदरता और प्राचीनता के कारण इसे विश्‍व धरोहर में शामिल किया गया है। हालांकि कामकला के आसनों में दर्शाए गए स्‍त्री पुरुषों के चेहरे पर अश्लीलता का भाव तक नहीं दिखता। ये मंदिर और इनका मूर्तिशिल्‍प स्‍थापित्‍य और कला की अमूल्‍य धरोहर है

Khajuraho Temple | Social Media

मंदिर में क्‍यों बनाई गई मैथुनी मूर्तियां ​

मंदिर जैसी जगह पर इन मूर्तियों के बनाने का मकसद क्‍या था। मूर्तियां बनाते वक्‍त धर्मगुरुओं ने इसका विराध क्यों नहीं किया। क्‍या इस मंदिर का कामसूत्र से कोई संबंध है। खजुराहो में कामुक मूर्तियां लगाने का भी एक राज है, जो हम आपको आगे बताएंगे

Khajuraho Temple | Social Media

मंदिर में कामुक मूर्तियों का राज​

22 मंदिरों में से एक कंदारिया महादेव का मंदिर काम शिक्षा के लिए काफी मशहूर है। बाहर दीवारों पर नर-किन्नर, देवी-देवता और प्रेमी-युगल आदि के सुंदर चित्र उकेरे गए हैं। बीच की दीवारों पर आपको कुछ अनोखे मैथुन दृश्य देखने को मिलेंगे

Khajuraho Temple | Social Media

हर मूर्ति का अपना महत्व​

यहां एक दीवार पर ऊपर से नीचे की ओर बनी 3 मूर्तियां कामसूत्र में वर्णित एक सिद्धांत की अनुकृति है। मैथुन क्रिया की शुरुआत में आलिंगन और चुंभन के जरिए उत्‍तेजना बढ़ाने का महत्‍व दर्शाया गया है

Khajuraho Temple | Social Media

​यह मान्‍यता है इन मूर्तियों का राज​

कहते हैं कि चंदेल राजाओं के समय इस क्षेत्र में तांत्रिक समुदाय की वाममार्गी शाखा का वर्चस्व था। ये लोग योग और भोग दोनों को मोक्ष का साधन मानते थे। ये मूर्तियां उनके क्रियाकलापों की ही देन हैं। शास्त्र कहते हैं कि संभोग भी मोक्ष प्राप्त करने का एक साधन हो सकता है

Khajuraho Temple | Social Media