जानें पिछली 5 तिमाही का प्रदर्शन, Paytm के प्रदर्शन में लगातार आ रहा सुधार, Q1 में घाटा कम

Raftaar Desk ASI-1

दिग्गज फिनटेक कंपनी  वन97 कम्युनिकेशंस ने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है.

PayTm | Social Media

अप्रैल-जून तिमाही में पेटीएम का घाटा कम होकर 3458 करोड़ रुपए रहा.

PayTm | Social Media

2022 की जून तिमाही में कंपनी को 645 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था. बाजार के भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि ऑपरेटिंग इनकम बढ़ने के कारण घाटे में गिरावट आई है.

PayTm | Social Media

ऑपरेटिंग इनकम 39.4 फीसदी बढ़कर 2341.6 करोड़ रुपए पर पहुंच गई. जून 2022 तिमाही में यह 1679 करोड़ रुपए रही थी.

PayTm | Social Media

बीते पांच तिमाही में कंपनी के रेवेन्यू ग्रोथ की बात करें तो जून 2022 तिमाही में यह 1680 करोड़ रुपए था.

PayTm | Social Media

सितंबर तिमाही में बढ़कर 1914 करोड़ रुपए, दिसंबर तिमाही में 2062 करोड़ रुपए, मार्च तिमाही में 2152 करोड़ रुपए और जून तिमाही में बढ़कर 2342 करोड़ रुपए पर पहुंच गया.

PayTm | Social Media

बीते पांच तिमाही में कंट्रीब्यूटिंग प्रॉफिट और मार्जिन की बात करें तो जून 2022 में यह 726 करोड़ और 43 फीसदी रहा था. सितंबर तिमाही में ऑपरेटिंग प्रॉफिट 843 करोड़ रुपए और मार्जिन 44 फीसदी था.

PayTm | Social Media

दिसंबर तिमाही में यह बढ़कर 1048 करोड़ रुपए और 51 फीसदी रहा. मार्च तिमाही में 1101 करोड़ रुपए और 51 फीसदी रहा. जून तिमाही में ऑपरेटिंग प्रॉफिट 1304 करोड़ रुपए और मार्जिन 56 फीसदी रहा.

PayTm | Social Media