पहले बार वोट करने जा रहे हैं? जानिए क्या होता है वोटिंग का पूरा प्रोसेस

Anzar Hashmi

अगर आपको लोकसभा चुनाव 2024 में पहली बार वोट डालना है, लेकिन वोटिंग को लेकर कुछ पता नहीं है? चलिए हम बता देते हैं वोटिंग की पूरी प्रोसेस क्या है?

LokSabha Election 2024 | Social Media

अगर आपकी वोटर आईडी बन चुकी है, लेकिन मतदाता सूची में आपका नाम शामिल नहीं है तो आप वोट नहीं डाल पाएंगे।

LokSabha Election 2024 | Social Media

अगर वोटर लिस्ट में आपका नाम शामिल है तो चुनाव से पहले आपके घर पर मतदाता पर्ची आ जाएगी, पर्ची नहीं आने पर भी आप अपने मतदान केंद्र जाकर वोट डाल सकते हैं।

LokSabha Election 2024 | Social Media

वोट डालने के लिए आपको एक वैलिड सरकारी आईडी लेकर जाना होगा। आप पोलिंग बूथ के बाहर बैठे कर्मचारियों के पास मौजूद लिस्ट से अपनी आईडी मैच कर सकते हैं और पोलिंग बूथ कंफर्म कर सकते हैं। इसके बाद आपको लाइन में लगकर अपना वोट डालना होगा।

LokSabha Election 2024 | Social Media

वोट की जानकारी आपको बूथ का पता करना हो तो मतदान बूथ की जानकारी https://electoralsearch.eci.gov.in/ पर क्लिक करें।

LokSabha Election 2024 | Social Media

इस पोर्टल पर जाकर आप को search by epic, search by detail और search by mobile का विकल्प मिलेगा।

LokSabha Election 2024 | Social Media

आप वोटर हेल्प लाइप नंबर की सहायता भी ले सकते हैं। वोटर इसकी जानकारी 1950 पर काॅल कर प्राप्त कर सकते हैं।

LokSabha Election 2024 | Social Media

पोलिंग बूथ के अंदर मोबाइल फोन या कोई दूसरा उपकरण नहीं ला सकते हैं। इसके अलावा आप बूथ की जानकारी के लिए बीएलओ से संपर्क कर सकते हैं।

LokSabha Election 2024 | Social Media