Raftaar Desk VGI-1
गुलाब जल के साइड इफेक्ट्स
अगर आप भी रोजाना अपने चेहरे पर गुलाब जल लगाते हैं तो आपको इसे यूज करने के नेगेटिव इफेक्ट्स के बारे में भी पता होना चाहिए
हो सकती है रेड पैच की समस्या
कभी-कभी गुलाब जल लगाने से आपकी स्किन पर रेड पैच निकल सकते हैं जिसके कारण आपको जलन भी महसूस हो सकती है
स्किन इरिटेशन का शिकार
कई लोगों को चेहरे पर गुलाब जल लगाने के बाद स्किन इरिटेशन होने लगती है
सेंसिटिव स्किन पर न करें यूज
अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो आपको गुलाब जल यूज करने से बचना चाहिए या फिर पहले स्किन के थोड़े से हिस्से पर गुलाब जल लगाकर देख लेना चाहिए
चेहरे पर हो सकती है खुजली
कुछ लोगों की स्किन पर गुलाब जल सूट नहीं करता है जिसकी वजह से उन्हें स्किन पर खुजली महसूस होती है
आंखों में डालने से पहले करें चेक
अगर आप हर रोज अपनी आंखों में गुलाब जल डालते हैं तो आपको रोज वॉटर की प्योरिटी के बारे में जरूर चेक कर लेना चाहिए
ओवरयूज करने से बचें
रोज वॉटर को ओवरयूज करने से परहेज करें वरना आपकी स्किन या आंखों में प्रॉब्लम हो सकती है
हो सकती है एलर्जी
कभी-कभी गुलाब जल में मिलावट होती है। जिसकी वजह से आपको स्किन एलर्जी का सामना भी करना पड़ सकता है
ध्यान से करें फैसला
अगर आप गुलाब जल यूज करना चाहते हैं तो अपने स्किन टाइप के हिसाब से इसे इस्तेमाल करने का फैसला करें