Raftaar Desk - T2
Kiara Advani अपने सोबर और स्टाइलिश लुक्स के लिए फेमस हैं
अदाकारा ने अपनी एक मजबूत जगह दोनों लुक्स में सेट किया हुआ है।
वेस्टर्न एंड देसी लुक में Kiara ने अपने फंस को इम्प्रेस किया हुआ है। आज उनका नाम दिग्गज अदाकाराओं में लिया जा रहा है
इसी साल Kiara ने Siddharth Malhotra से पूरे हिन्दू विधि से शादी भी की है
अपने कररेर के शिखर पर शादी का निर्णय करना बहुत हिज साहसिक कदम था किआरा का
Kiara की बहुत साड़ी फिल्म्स हिट हुई है जैसे M.S. Dhoni: The Untold Story ,Kabir Singh और Shershaah
Kiara को कई अवार्ड्स से भी नवाज़ा गया है अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए