Skin Care: स्क्रब करते समय कुछ बातों का राखी ख्याल, नहीं तो बिगड़ जाएगी चेहरे की रंगत

Raftaar Desk RPI

ज्यादा प्रेशर ना दें

स्क्रब दानेदार होता है, इसलिए चेहरे पर इसे अप्लाई करते हुए हल्के हाथ से सर्कुलर मोशन' में उंगलियों से मसाज दें, ज्यादा प्रेशर से स्क्रब करने पर त्वचा लाल हो सकती है।

Skin Care | Social Media

टाइमिंग सही रखे

कुछ लोग काफी देर तक स्क्रबिंग करते रहते हैं, जो कि सही नहीं है. चेहरे पर स्क्रब करने के लिए 8 से 10 मिनट काफी होते हैं।

Skin Care | Social Media

डायरेक्ट अप्लाई ना करें

चेहरे पर स्क्रब डायरेक्ट अप्लाई ना करें हाथ में थोड़ा पानी जरूर लगाएं। सीधे स्क्रब करने से त्वचा पर रैशेज हो सकते हैं।

Skin Care | Social Media

मेकअप रिमूव करें

अक्सर महिलाएं ये गलती करती हैं कि स्क्रब करने से पहले मेकअप रिमूव नहीं करती,लेकिन चेहरे को अच्छे से साफ जरूर करना चाहिए।

Skin Care | Social Media

पील ऑफ के बाद

अगर आप चेहरे की डेड स्किन निकालने के लिए पील ऑफ लगाती हैं तो उसके बाद स्क्रब न करें नहीं तो स्किन को नुकसान पहुंच सकता है।

Skin Care | Social Media

चेहरा स्क्रब करना स्किन को एक्सफोलिएट करना है। स्किन एक्सफोलिएट करने पर त्वचा पर जमी हुई स्किन सेल्स हट जाती हैं।

Skin Care | Social Media

ऊपरी परत की गंदगी साफ होती है और बंद रोम छिद्र खुलते हैं, जिससे त्वचा उत्पादों को बेहतर तरह से सोख सकती है।

scrub | social media

स्क्रब करना चेहरे के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। लेकिन इसे अगर सही तरीके से नहीं किया जाता है तो चेहरे को काफी नुकसान होता है।

Skin Care | Social Media