Raftaar Desk AH1
घर की सफाई के लिए कॉटन के कपड़े का इस्तेमाल करें।
इसके साथ ही हाथों में रबड़ के दस्ताने पहने , वहीं नाखूनों पर हल्की गंदगी जमा होने से बचने के लिए नेल पॉलिश लगाएं। धूल से बचने के लिए आंखों में चश्मा पहने।
सफाई शुरू करने से पहले अपने पास ब्रश जूना, डिटर्जेंट स्पंज, बेकिंग पाउडर सिरका जैसी चीजों को जरूर रखें।
घर के पर्दे, कुशन, कारपेट, चादर पहले हटा दें फिर धूल की सफाई करें। नहीं तो धूल चिपक जाएगी।
घर की सफाई के लिए मकड़ी के जालों को सबसे पहले हटाएं।
दरवाजा और खिड़कियों की सफाई करें।
wघर की सफाई के लिए कॉटन के कपड़े का इस्तेमाल करें।
हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार दिवाली में साफ-सफाई करने से घर में मां लक्ष्मी का वास होता है। जिससे पूरे साल घर में धन की कमी नही रहती। साथ ही नौकरी , व्यापार में बरकत होती है।
अगर आप दिवाली में सफाई करने की सोच रहें है तो आपको साफ सफाई करते समय इन बातों का ध्यान रखना चाहिए।