Diwali 2023: दिवाली पर घर की सफाई करते वक्त इन बातों का रखें ख्याल, आयेगी बरकत

Anzar Hashmi

घर की सफाई के लिए कॉटन के कपड़े का इस्तेमाल करें।

Diwali Cleaning tips | web

इसके साथ ही हाथों में रबड़ के दस्ताने  पहने , वहीं नाखूनों पर हल्की गंदगी जमा होने से बचने के लिए नेल पॉलिश लगाएं। धूल से बचने के लिए आंखों में चश्मा पहने।

Diwali Cleaning tips | web

सफाई शुरू करने से पहले अपने पास ब्रश जूना, डिटर्जेंट स्पंज, बेकिंग पाउडर सिरका जैसी चीजों को जरूर रखें।

Diwali Cleaning tips | web

घर के पर्दे, कुशन, कारपेट, चादर  पहले हटा दें फिर धूल की सफाई करें। नहीं तो धूल चिपक जाएगी।

Diwali Cleaning tips | web

घर की सफाई के लिए मकड़ी के जालों को सबसे पहले हटाएं।

Diwali Cleaning tips | web

दरवाजा और खिड़कियों की सफाई करें।

Diwali Cleaning tips | web

wघर की सफाई के लिए कॉटन के कपड़े का इस्तेमाल करें।

Diwali Cleaning tips | web

हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार दिवाली में साफ-सफाई करने से घर में मां लक्ष्मी का वास होता है। जिससे पूरे साल घर में धन की कमी नही रहती। साथ ही नौकरी , व्यापार में बरकत होती है।

Diwali Cleaning tips | web

अगर आप दिवाली में सफाई करने की सोच रहें है तो आपको  साफ सफाई करते समय इन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

Diwali Cleaning tips | web