Fashion Tips: साड़ी पहनें तो रखें इन बातों का ध्यान, लगेंगी ग्रेसफुल

Abhay Tripathi

पिन- साड़ी में ग्रेसफुल लगने की सबसे पहली टिप तो यही है कि उसे अच्छे से पिनअप करें। प्लेट्स में, पल्लो में अच्छे से पिन लगाएं, पिन नहीं लगाने से साड़ी फिसलती है और उससे लुक खराब होता है।

Fashion Tips | Freepik

मेकअप- साड़ी के साथ मेकअप का ध्यान रखना बेहद ज़रूरी है। हर तरह की साड़ी में लाउड मेकअप अच्छा नहीं लगता। सिल्क और कॉटन साड़ियों में हल्का मेकअप करें, इससे आपका ग्रेस बढ़ जाता है।

Fashion Tips | Freepik

हेयर स्टाइलः साड़ी में हेयर स्टाइल बहुत मैटर करती है। साड़ियों के साथ बन लुक अच्छा लगता है, वहीं खुले बाल रखना चाहती हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि बाल फ्रिज़ी न लगें।

Fashion Tips | Freepik

साड़ी का चुनाव- साड़ी का चुनाव अपनी पर्सनैलिटी के हिसाब से करें। ऑनलाइन खरीदने की बजाए दुकान पर जाकर ट्राई करें, इससे आपको समझ में आएगा कि साड़ी का लुक आप पर कैसा लगेगा।

Fashion Tips | Social Media

मैचिंग जूलरी- अक्सर महिलाएं साड़ी पहनती हैं तो उसके साथ बहुत ज्यादा जूलरी पहन लेती हैं, इससे उनका लुक गॉडी लगने लगता है। इसके लिए ज़रूरी है कि वो साड़ी के हिसाब से जूलरी सलेक्ट करें। नेकलेस की ज़रूरत न हो तो हेवी ईयररिंग के साथ साड़ी को कॉम्प्लिमेंट करें।

Fashion Tips | Freepik