Raftaar Desk RPI
Kawasaki ने इंडियन मार्केट में अपनी नई मोटरसाइकिल Ninja ZX-4R को 12 सितंबर को लॉन्च कर दिया है।
Kawasaki Ninja ZX-4R देश की पहली 399 सीसी इनलाइन-4 इंजन वाली बाइक है।
इस बाइक में Kawasaki ने एडवांस फीचर्स और नयी तकनीक का इस्तेमाल किया है।
कंपनी ने इस बाइक में 399 सीसी की क्षमता का लिक्विड कूल्ड, इनलाइन-4 सिलिंडल इंजन इस्तेमाल किया है, जो कि 80hp की दमदार पावर वाला है।
कंपनी ने Kawasaki Ninja ZX-4R में स्टैंडर्ड डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया है. इसके फ्रंट में 290 मिमी और पिछले हिस्से में 220 मिमी का डिस्क ब्रेक दिया गया है।
Kawasaki Ninja ZX-4R में 4.3 इंच का ब्लूटूथ इनेबल्ड कलर TFT डिस्प्ले दिया है, जिसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, नोटिफिकेशन अलर्ट और ट्रैक-लेआउट्स की जानकारी मिलती है।
Kawasaki Ninja ZX-4R की शुरुआती कीमत 8.49 लाख रुपये तय की गई है।