धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी में घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो जाने वहां घूमने की खास जगह

Raftaar Desk USI-1

काशी मतलब कि बनारस में घूमने की जगह बहुत सारी हैं। यहां पर आपको अलग-अलग एक्सपीरियंस मिल सकते हैं। यहां आप कम बजट से लेकर ज्यादा बजट में भी घूम सकते हैं। काशी में आप हिल स्टेशन से लेकर शहर की लंबी इमारतों तक सभी चीजों को बहुत ही अच्छे से देख सकते हैं। क्योंकि यहां पर बहुत कुछ देखने लायक है

Banaras, Kashi | Social Media

भारत माता मंदिर यह मंदिर केवल वाराणसी का ही नहीं बल्कि पूरे भारत का एक अलग प्रकार का यानि यूनिक मंदिर बताया जाता है। इसे भारत के नक्शे में बहुत ही अच्छी तरीके से चित्रित भी किया गया है

Banaras, Kashi | Social Media

गंगा घाट बनारस अगर आप काशी घूमने जाते हैं तो वहां पर आपको बहुत सारे घाट देखने को मिलते हैं। परंतु जो बात गंगा घाट में है, वह किसी भी घाट में नहीं है। यह घाट टूरिस्ट के लिए बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध है

Banaras, Kashi | Social Media

काशी विश्वनाथ मंदिर यह मंदिर काशी का सबसे ज्यादा प्रसिद्ध मंदिर माना जाता  है। इसमें 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक काशी विश्वनाथ मंदिर स्थित है। यहां पर सनातन धर्म के अनुसार इस मंदिर में दर्शन करने और गंगा में नहाने से मोक्ष की प्राप्ति होती है

Banaras, Kashi | Social Media

संत रविदास उद्यान काशी में बहुत सारे हरे-भरे बाग है। वहां पर बाग की बिल्कुल भी कमी नहीं है। परंतु यह एक आर्टिफिशियल बाग है, जो कि बहुत ही खूबसूरत जगह है और इस बाग को संत रविदास को समर्पित किया गया है। इस पार्क को देखने के लिए यहां भारी संख्या में पर्यटक जाते हैं

Banaras, Kashi | Social Media

तुलसी मानस मंदिर यह मंदिर बनारस कैंट से लगभग 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह मंदिर काशी में बहुत ही प्रसिद्ध है। यहां पर भगवान राम सीता और राधा कृष्ण की लीला के चलचित्र के द्वारा झांकी प्रदर्शित की हुई है

Banaras, Kashi | Social Media

चौसठ योगिनी मंदिर 64 योगिनी मंदिर जो केवल दो ही जगह पर स्थित है, उसमें से एक जगह काशी है। यह मंदिर गंगा घाट के नजदीक ही है, इसे चौसठ योगिनी माता का मंदिर कहा जाता है

Banaras, Kashi | Social Media

रामनगर किला बनारस जी हां, काशी एक ऐसी जगह है, जहां पर मंदिर और घाट ही नहीं बल्कि मुगल जमाने की बेहतरीन नक्काशी दार किले भी कई तरह के मौजूद हैं। ऐसा बताया जाता है कि यह 18 सेंचुरी में बनाए गए थे

Banaras, Kashi | Social Media

अस्सी घाट काशी का सबसे प्रसिद्ध घाट अस्सी घाट कहा जाता है। काशी में पांच प्रमुख घाट है, जिनमें से इस घाट का भी वर्णन किया जाता है। इसकी मान्यता बहुत ही ज्यादा बताई जाती

Banaras, Kashi | Social Media