कितनी है Shark Tank India के जजों की नेटवर्थ, अरबों में खेलते हैं

Abhay Tripathi

अमित जैन

शो में कार देखो ग्रुप के फाउंडर अमित जैन शामिल हैं, इसके अलावा वो इंश्योरेंसदेखो.कॉम के भी मालिक हैं और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ करीब 2,980 करोड़ रुपये की है।

Amit Jain | Instagram

अमन गुप्ता

अमन गुप्ता शार्क टैंक इंडिया के सबसे पॉपुलर जज में से एक हैं, जिन्होंने पॉपुलर आडियो ब्रांड boAt की शुरुआत की थी। वो कंपनी के को फाउंडर और सीएमओ हैं, जिनकी कुल नेटवर्थ 700 करोड़ रुपये के आसपास है।

Aman Gupta | Instagram

विनीता सिंह

विनीता सिंह शार्क टैंक इंडिया की सबसे स्टाइलिश जज में से एक हैं, वो देश की बड़ी कॉस्मेटिक कंपनी Sugar की को फाउंडर भी है और उनकी नेटवर्थ 300 करोड़ रुपये है।

Vineeta Singh | Instagram

अनुपम मित्तल

देश की बड़ी matrimonial वेबसाइट Shaadi.com के मालिक अनुपम मित्तल भी करोड़ों के मालिक हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि अब तक उन्होंने कुल 220 से ज्यादा कंपनियों में निवेश किया है और उनकी कुल नेटवर्थ 185 करोड़ रुपये है।

Anupam Mittal | Instagram

नमिता थापर

नमिता थापर, देश की बड़ी फार्मा कंपनी एमक्योर की सीईओ हैं और उन्होंने अमेरिकन कंपनी GlaxoSmithKline में भी काम किया है। फिलहाल उनकी कुल नेटवर्थ करीब 600 करोड़ रुपये के करीब है।

Namita Thapar | Instagram

पीयूष बंसल

पीयूष बंसल देश की बड़ी आईवियर कंपनी लेंसकार्ट के सीईओ हैं और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ करीब 600 करोड़ रुपये है।

Piyush Bansal | Instagram

दीपिंदर गोयल

Zomato के को-फाउंडर और CEO दीपिंदर गोयल की नेटवर्थ 2023 करोड़ रुपए है।

Deepinder Goyal | Social Media

रितेश अग्रवाल

OYO रूम्स के फाउंडर और CEO रितेश अग्रवाल की नेटवर्थ 16,462 करोड़ रुपये है।

Ritesh Agarwal | Instagram