Raftaar Desk RPI
Jhanvi Kapoor अक्सर अपने क्यूट लुक और पर्सनल , प्रोफशनल लाइफ से जु़डी खबरों को लेकर सुर्खियों में रहती है।
Jhanvi Kapoor फिल्मों में अपने शानदार अभिनय के लिए फेमस है।
Jhanvi सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अपने फैंस के साथ नये-नये फोटोशूट की तस्वीरें साझा करती रहती है।
आपको बता दे कि Jhanvi Kapoor अपने फिल्मी करियर की शुरूआत 2018 में आई फिल्म धड़क से की थी।
फिल्म Dhadak के लिए Janhvi को Zee Cine Best Female Debut Award मिला था।
जुलाई में रिलीज हुई फिल्म बवाल में Jhanvi ने निशा दीक्षित का किरदार निभाया था। इनके इस किरदार को लोगों ने खूब पसंद किया था।
Jhanvi ने 2020 मे आई फिल्म गुंजन स्क्सेना:कारगिल गर्ल में गुंजन स्क्सेना का किरदार निभाया था।
Jhanvi ने अभी तक अपने फिल्मी करियर में Ghost Stories,Roohi जैसी बेहतरीन फिल्मों में अभिनय कर चुकी है।