Raftaar Desk - M1
'दिल मिल गए' सीरियल से डॉ. रिद्धिमा के रूप में पॉपुलैरिटी बटोरने वालीं जेनिफर विंगेट को 'बेहद' और 'बेपनाह' जैसे शोज में काफी पसंद किया गया
जेनिफर पिछले काफी समय से पब्लिक की नजरों से एकदम दूर हैं। खासकर करण सिंह ग्रोवर से तलाक के बाद से वह पब्लिक इवेंट्स में भी कम नजर आने लगीं।
जेनिफर और करण ग्रोवरा का 2014 में तलाक हो गया था। जेनिफर विंगेट और करण की जोड़ी को टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर जोड़ियों में शुमार थीं
दिल मिल गए' के दिनों से ही फैन्स उन पर फिदा थे। ऐसे में जब तलाक हुआ तो फैन्स को झटका लगा था, इसके बाद जेनिफर ने एक इंटरव्यू में तलाक की वजह बताई थीं
जेनिफर विंगेट और करण सिंह टीवी शो 'दिल मिल गए' के सेट पर करीब आए थे। इस शो में वो एक-दूसरे के ऑपोजिट थे। फैन्स को जेनिफर और करण सिंह ग्रोवर की केमिस्ट्री काफी पसंद आई थी
जेनिफर और करण सिंह ग्रोवर ने 2012 में शादी कर ली। लेकिन यह शादी सिर्फ दो साल ही चली और 2014 में उनका तलाक हो गया। जेनिफर से यह करण की दूसरी शादी थी
करण सिंह ग्रोवर से तलाक के बाद जेनिफर विंगेट टूट गई थीं। इससे उबरने में उन्हें काफी वक्त लगा। फिर वह खुद को किसी तरह संभालकर काम में रम गईं
जेनिफर ने कहा था कि कुछ साल करण को डेट करने के बाद जब उन्होंने एक्टर से शादी का फैसला किया, तो हर कोई हैरान था। जेनिफर के मुताबिक, जब उन्होंने दोस्तों को बताया कि वह करण की दूसरी वाइफ बनने जा रही हैं तो सबने उन्हें 'पागल' कहा था, और आगाह किया था कि वह ऐसा न करें
तलाक को लेकर जेनिफर ने कहा था कि इसमें न तो उनकी गलती थी और न ही करण सिंह ग्रोवर की। जो होना था, वो हो गया। वह और करण लंबे समय से दोनों दोस्त रहे थे और जब भी साथ होते थे तो खूब कमाल लगते थे