Jaya Kishori: कभी डांसर बनना चाहती थीं जया किशोरी, जानिए किस तरह से बनीं भारत की फेमस कथावाचक

Raftaar Desk - J1

13 जुलाई 1995 के दिन राजस्थान के सुजानगढ़ में जन्मी जया किशोरी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं

Jaya Kishori | Social

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि यह उनका असली नाम नहीं है दरअसल. जया किशोरी का असली नाम जया शर्मा है, लेकिन किशोरी उपाधि मिलने के बाद उन्होंने अपना नाम बदल लिया

Jaya Kishori | Social

जया किशोरी के परिवार में पिता शिव शंकर शर्मा और मां सोनिया शर्मा हैं वहीं, उनकी बहन का नाम चेतना शर्मा है अब जया का परिवार कोलकाता में रहता है

Jaya Kishori | Social

 ब्राह्मण परिवार से होने की वजह से जया बचपन से ही भजन पाठ करने लगी थीं, उस वक्त जया की उम्र करीब सात साल थी

Jaya Kishori | Social

जब तक वह नौ साल हुईं, तब तक लिंगाष्टकम, शिव तांडव स्रोत और रामाष्टकम आदि स्रोत याद कर लिए थे और उन्हें गुनगुनाती थीं

Jaya Kishori | Social

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि अब अपने प्रवचनों से दुनिया को मंत्रमुग्ध करने वाली जया किशोरी पॉपुलर शो बूगी वूगी में क्लासिकल डांस परफॉर्म कर चुकी हैं

Jaya Kishori | Social

दरअसल, जया वेस्टर्न डांसर बनना चाहती थीं, लेकिन उनके रिश्तेदारों को यह सब पसंद नहीं था

Jaya Kishori | Social

जब जया 12वीं की छात्रा थीं, उस वक्त उन्होंने श्रीमद्भागवत गीता कंठस्थ कर ली थी कई इंटरव्यू में कह चुकी हैं कि अगर उन्हें पढ़ने का मौका मिला तो वह दोबारा पढ़ाई शुरू कर देंगी

Jaya Kishori | Social