Raftaar Desk RPI
मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी Jawa ने बीते 29 सितंबर को अपनी नई बाइक Jawa 42 Dual Tone को भारतीय मार्केट में लांच कर दिया है।
ये नई बाइक जावा 42 को एक नया डुअल-टोन वैरिएंट है। Jawa ने इस नई बाइक के साथ नई येज़्दी रोडस्टर को भी लांच किया है।
नई Jawa 42 में क्लियर लेंस इंडिकेटर्स,शॉर्ट हैंग फेंडर्स और नया फ्यूल टैंक, डायमंड कट एलॉय व्हील्स जैसे शानदार फीचर्स से लैंस है।
कंपनी ने 4 कलर वेरिएंट्स में इस बाइक को लॉन्च किया है,जिसमें कॉस्मिक रॉक, इनफिनिटी ब्लैक, स्टारशिप ब्लू और सेलेस्टियल कॉपर शामिल है।
Jawa 42 में 294.7cc, लिक्विड-कूल्ड इंजन मौजूद है, जोकि 27hp की पावर और 26.8Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।जिसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
Jawa 42 डुअल चैनल ABS सिस्टम जैसे एडंवास टेक्नोलॉजी से लैंस है।
Jawa 42 की कीमत की बात करे तो इसकी शुरूआती कीमत 1.89 लाख रूपये है।
भारतीय मार्केट में Jawa 42 का मुकाबला होंडा एचनेस सीबी350 और रॉयल एनफील्ड मेटियोर 350 जैसी दमदार बाइक्स से होगा।