Jai Shani Dev: ये 2 पौधे लगाने से प्रसन्न होते हैं शनि, सुख-समृद्धि की नहीं रहती कमी

Raftaar Desk - T2

आज हम आपको दो ऐसे पौधों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका संबंध शनि ग्रह से होता है और जिनकी पूजा से विशेष लाभ मिलता है. ऐसी मान्यता है कि इन पौधों की पूजा करने से घर में सुख-संपन्नता की कमी नहीं रहती है

Jai Shani Dev
शमी से शनि का संबंध और लाभ

शमी का पौधा किसी भी स्थिति में जीवित रह सकता है. अत्यंत शुष्क स्थितियां भी इसको नुकसान नहीं पंहुचा सकती है. इसके अन्दर छोटे-छोटे कांटे भी होते है. इसके कठोर गुणों और शांत स्वभाव के कारण इसका सम्बन्ध शनि देव से जोड़ा जाता है.

Jai Shani Dev

कहते हैं कि शनिवार शाम को शमी के पौधे के नीचे दीपक जलाने से शनि संबंधित पीड़ा से निजात मिलती है. यदि कुंडली में शनि मारक हो तो शमी की लकड़ियों पर तिल के दानों से हवन करना चाहिए. साढ़ेसाती और ढैय्या के प्रभाव को कम करने के लिए भी इसके उपाय किए जाते हैं.

Jai Shani Dev
पीपल के वृक्ष से शनि का संबंध

पीपल के वृक्ष के गुण शनि से काफी मिलते-जुलते हैं. इसके अलावा, पीपल को शनि के ईष्ट श्री कृष्ण का स्वरूप माना जाता है

Jai Shani Dev

पीपल से संबंध रखने वाले पिप्पलाद मुनि ने ही शनि को दंड दिया था. तबसे माना जाता है कि पीपल की वृक्ष की पूजा करने से शनि की पीड़ा शांत हो जाती है.

Jai Shani Dev

सामान्यतः शनि पीड़ा की शांति के लिए पीपल के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाना चाहिए. इसके अलावा अगर, शनि के कारण संतान या समृद्धि में बाधा आ रही हो तो ढेर सारे पीपल के पौधे लगवाने चाहिए. ऐसा करने से शनि की वक्र दृष्टि का प्रभाव भी कम हो जाता है.

Jai Shani Dev