Jagannath Rath Yatra 2023: आज भव्य रथों पर यात्रा करेंगे भगवान जगन्नाथ,जानिए इससे जुड़ी अहम बातें

Raftaar Desk - J1

आषाढ़ शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि के दिन आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि के दिन भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा निकाली जाती है।

Jagannath Rath Yatra | @Instagram

हिंदू पंचांग के अनुसार, आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि की शुरुआत सोमवार सुबह 11:25 पर हो गई है और इस तिथि का समापन 20 जून को दोपहर 01:07 पर होगा। 

Jagannath Rath Yatra | @Instagram

हर साल ओडिशा स्थित पूरी नगरी में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जाती है। इस दिन तीन विशालकाय और भव्य रथों पर भगवान जगन्नाथ, बलभद्र जी और देवी सुभद्रा विराजमान होते हैं। 

Jagannath Rath Yatra | @Instagram

रथ यात्रा में रथों को दारु कहे जाने वाले नीम की पवित्र लड़कियों से बनाया जाता है और इसमें किसी भी प्रकार के कील या कांटों का उपयोग नहीं किया जाता है, जिससे रथ की पवित्रता बनी रहती है। 

Jagannath Rath Yatra | @Instagram

भगवान बलराम के रथ का रंग लाल होता है। देवी सुभद्रा काली या लाल रंग के रथ पर विराजमान होती हैं और अंतिम में जगन्नाथ भगवान लाल या पीले रंग के रथ पर आसीन रहते हैं। 

Jagannath Rath Yatra | @Instagram

भगवान जगन्नाथ की रथ की ऊंचाई 44.2 फीट है, बड़े भाई बलभद्र जी के रथ की ऊंचाई 43.2 फीट होती है और सबसे छोटा रथ, छोटी बहन देवी सुभद्रा जी का है, जिसकी ऊंचाई 42.3 फीट है।

Jagannath Rath Yatra | @Instagram

शास्त्रों में बताया गया है कि किसी भी आध्यात्मिक कार्य के लिए कील या कांटे का इस्तेमाल अशुभ होता है।

Jagannath Rath Yatra | @Instagram