IRCTC लाया महाकालेश्वर से वैष्णो देवी तक के लिए दिलखुश करने वाला पैकेज, गर्मी छुट्टियों को मनाएं इस तरह यादगार

Raftaar Desk - P1

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन यानी आईआरसीटीसी की ओर से आए दिन टूरिस्ट प्लेसेस के अलावा धार्मिक जगहों के लिए भी टूर पैकेज निकलता रहता है। इसी कड़ी में हाल ही में आईआरसीटीसी ने भारत गौरव स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन से लोगों को ‘महाकालेश्वर संग उत्तर प्रदेश देवभूमि यात्रा’ कराने का फैसला लिया है।

इस पैकेज में आपको उज्जैन (महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर), आगरा, मथुरा, हरिद्वार, ऋषिकेश, अमृतसर और वैष्णोदेवी घूमने का मौका मिलेगा।

इस टूर पैकेज का खर्च 16,600 रुपए से शुरू होगा बता दें, इस पैकेज की शुरुआत 22 जून 2023 को पुणे से की जाएगी। पैकेज 9 रात और 10 दिन के लिए होगा। दिलचस्प बात तो ये है, आपको बस पेमेंट करनी है और खाने, पीने और ठहरने का सारा खर्च इसी में रहेगा। ये यात्रा भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन से करवाई जाएगी।

पैकेज का नाम - Mahakaleshwar Sang Uttar Bharat Devbhoomi Yatra

डेस्टिनेशन क्या कवर करनी चाहिए - उज्जैन, आगरा, मथुरा, हरिद्वार, ऋषिकेश, अमृतसर और वैष्णोदेवी। बोर्डिंग/डिबोर्डिंग वाला पॉइंट - पुणे, लोनावाला, कर्जत, कल्याण, वसई रोड, सूरत और वडोदरा।

टूर पैकेज के लिए टैरिफ अलग-अलग रहेगा, पैकेज की शुरुआत 16,600 रुपए प्रति व्यक्ति रहेगा। अगर आप स्लीपर में सफर करते हैं, तो आपको 16,600 रुपए देने पड़ेंगे।

अगर थर्ड एसी में सफर कर रहे हैं, तो 29,200 रुपए प्रति व्यक्ति चार्ज देना पड़ेगा। वहीं सेकेंड एसी में सफर करने के लिए प्रति व्यक्ति 35,100 रुपए खर्चा होगा।

उज्जैन में महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर मंदिर के दर्शन करें। आगरा में ताजमहल। मथुरा में कृष्ण जन्म-भूमि। हरिद्वार में ऋषिकेश, हर की पौड़ी, गंगा आरती। अमृतसर में स्वर्ण मंदिर, अटारी वाघा बॉर्डर। कटरा में माता वैष्णोदेवी दर्शन।

कितने दिन का है पैकेज - 9 रात और 10 दिन

रवाना होने की तारीख - 22 जून, 2023