IPO News: जल्द आएगा NSDL का IPO जानिए IPO की डिटेल्स

Raftaar Desk ASI-1

रिकॉर्ड तेजी के साथ ट्रेड कर रहे इक्विटी मार्केट के साथ प्राइमरी मार्केट में भी जोरदार हलचल है.

NSDL IPO | Social Media

कंपनियां एक के बाद एक IPO लॉन्च कर रही हैं. निवेशकों की भी मौज है. क्योंकि ideaforge Tech और Cyient DLM जैसे IPO ने लिस्टिंग के दिन ही धमाकेदार रिटर्न दिया.

NSDL IPO | Social Media

IPO आने की कड़ी में जल्द ही एक और नाम जुड़ने वाला है. क्योंकि डिपॉजिटरी NSDL ने पब्लिक ऑफरिंग के लिए मार्केट रेगुलेटर के पास अर्जी दे दी है.

NSDL IPO | Social Media

देश में NSDL और CDSL दो ही डिपॉजिटरी हैं, जिसमें से CDSL एक्सचेंज पर लिस्ट हैं. 

NSDL IPO | Social Media

ड्राफ्ट फाइलिंग के मुताबिक कंपनी ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए 5.7 करोड़ शेयर बेचेगी.

NSDL IPO | Social Media

OFS में IDBI बैंक, NSE, यूनियन बैंक, SBI, HDFC बैंक और SUUTI हिस्सा बेचेंगे. बता दें कि कंपनी का एक ही कॉम्पिटिटर है CDSL. 

NSDL IPO | Social Media

शायद यही वजह है कि NSDL ने  DRHP में CDSL का जिक्र 122 बार किया है.

NSDL IPO | Social Media

फाइनेंशियल आंकड़ों के मुताबिक पिछले 2 साल में NSDL के आय 118% बढ़ी है, तो CDSL की आय में 61% का इजाफा हुआ है.

NSDL IPO | Social Media