Instagram Reels Download: अब आसानी से कर सकेंगे इंस्टाग्राम रील्स डाउनलोड, जानें पूरा तरीका

Raftaar Desk - A2

इंस्टाग्राम एक पॉपुलर फोटो, वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म है, और जब से इसपर रील्स फीचर शुरू हुआ है तब से ये लोगों का फेवरेट बन गया है

इंस्टाग्राम पर एक फीचर की कमी लोगों को काफी समय से हैं, और वह ये है कि रील को डाउनलोड कैसे किया जाए। अगर आप भी उनमें से हैं जो ऐसा सोचते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है

इंस्टाग्राम आखिरकार अपने यूज़र्स को रील्स डाउनलोड करने की सुविधा दे रहा है. हालांकि, यह फीचर फिलहाल सिर्फ चुनिंदा यूज़र्स के लिए ही उपलब्ध कराया गया है

Instagram प्रमुख एडम मोसेरी ने अपने ब्रॉडकास्ट चैनल पर हाल ही में एक मैसेज में बताया है किया है कि अमेरिका (US) में Instagram यूज़र्स अब रील्स को सीधे अपने डिवाइस पर डाउनलोड कर सकते हैं

मोसेरी ने लिखा, अमेरिका में पब्लिक अकाउंट द्वारा शेयर की गई रील्स को फोन कैमरा रोल में डाउनलोड करने की क्षमता शुरू की जा रही है

आप जिस रील को पसंद करते हैं और डाउनलोड करना चाहते हैं, उस पर बस शेयर आइकन पर टैप करें और डाउनलोड सेलेक्ट करें

बता दें कि पर्सनल अकाउंट द्वारा शेयर की गई रील्स को डाउनलोड नहीं किया जा सकता है और पब्लिक अकाउंट लोगों के लिए अकाउंट सेटिंग्स में से अपनी रील्स को डाउनलोड करने की क्षमता को बंद भी कर सकते हैं

मोसेरी ने बताया कि कैसे एक यूजर इंस्टाग्राम रील्स को सीधे ऐप से अपने कैमरा रोल में डाउनलोड कर सकता है। ऐसा करने के लिए, यूज़र को सिर्फ Share बटन पर टैप करना होगा और Download पर टैप करना होगा