Indian Celebrities Nicknames: कोई है बेबो तो कोई है लोलो, दिलचस्प और मजेदार हैं इन सितारों के 'निक नेम्स'

Raftaar Desk - J1

आज-कल का दौर ऐसा है कि आम हो या खास हर किसी का निक नेम जरूर होता है। बॉलीवुड सितारों से लेकर आम आदमी तक के निक नाम होते हैं

Indian celebrities | Social

खूबसूरत एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा, जो बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड तक छाई हुई हैं, इनके एक नहीं बल्कि कई निकनेम हैं। कुछ करीबी लोग उन्हें पिग्गी चॉप्स भी कहते हैं जबकि प्रियंका के मम्मी-पापा उन्हें मिठू कहते हैं और कुछ लोग उन्हें मिमी भी कहते हैं

Indian celebrities | Social

ऐश्वर्या को बचपन में उनकी क्यूटनेस को देख घरवालें उन्हें गुल्लू के नाम से बुलाते हैं। साथ ही अब अभिनेत्री फैंस और फ्रेंड्स के बीच ऐश के नाम से पॉपुलर हैं

Indian celebrities | Social

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर को बेबो कहकर बुलाया जाता है। करीना भी बॉलीवुड और फैंस के बीच बेबो के नाम से पॉपुलर हैं

Indian celebrities | Social

रणधीर कपूर की लाडली बेटी करिश्मा कपूर को बचपन से लोलो कह कर बुलाया जाता है. ये नाम बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी पॉपुलर है

Indian celebrities | Social

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अब तो कपूर खानदान की बहू बन गई हैं. लेकिन अपनी मम्मी सोनी राजदान और महेश भट्ट के लिए आलू हैं

Indian celebrities | Social

अनुष्का शर्मा का नाम सुनकर भी हंसी आनी तय हैं। बचपन में अनुष्का को ‘नुष्केश्वर’ बुलाया जाता था। अनुष्का जब बड़ी हुईं तो इसी नाम को शॉर्ट कर नुष्की कर दिया गया

Indian celebrities | Social

इसके साथ ही अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर का नाम सुनकर तो आप अपनी हंसी रोक ही नहीं पाएंगे। सोनम को प्यार से घर में जिराफ के नाम से बुलाया जाता है

Indian celebrities | Social