Raftaar Desk - J1
आज-कल का दौर ऐसा है कि आम हो या खास हर किसी का निक नेम जरूर होता है। बॉलीवुड सितारों से लेकर आम आदमी तक के निक नाम होते हैं
खूबसूरत एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा, जो बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड तक छाई हुई हैं, इनके एक नहीं बल्कि कई निकनेम हैं। कुछ करीबी लोग उन्हें पिग्गी चॉप्स भी कहते हैं जबकि प्रियंका के मम्मी-पापा उन्हें मिठू कहते हैं और कुछ लोग उन्हें मिमी भी कहते हैं
ऐश्वर्या को बचपन में उनकी क्यूटनेस को देख घरवालें उन्हें गुल्लू के नाम से बुलाते हैं। साथ ही अब अभिनेत्री फैंस और फ्रेंड्स के बीच ऐश के नाम से पॉपुलर हैं
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर को बेबो कहकर बुलाया जाता है। करीना भी बॉलीवुड और फैंस के बीच बेबो के नाम से पॉपुलर हैं
रणधीर कपूर की लाडली बेटी करिश्मा कपूर को बचपन से लोलो कह कर बुलाया जाता है. ये नाम बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी पॉपुलर है
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अब तो कपूर खानदान की बहू बन गई हैं. लेकिन अपनी मम्मी सोनी राजदान और महेश भट्ट के लिए आलू हैं
अनुष्का शर्मा का नाम सुनकर भी हंसी आनी तय हैं। बचपन में अनुष्का को ‘नुष्केश्वर’ बुलाया जाता था। अनुष्का जब बड़ी हुईं तो इसी नाम को शॉर्ट कर नुष्की कर दिया गया
इसके साथ ही अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर का नाम सुनकर तो आप अपनी हंसी रोक ही नहीं पाएंगे। सोनम को प्यार से घर में जिराफ के नाम से बुलाया जाता है