Costliest House: Antilia छोड़िए भारत के इन 7 महंगे घर का एक बार बाहर से जरूर करें इनका दीदार

Raftaar Desk - P1

J.k House

जे.के हाउस देश के टॉप लग्जरी घरों की लिस्‍ट में शामिल है। यह देश का दूसरा सबसे बड़ा घर माना जाता है। यहां Raymond Group के चेयरमैन Gautam Singhania रहते हैं। वे Mukesh Ambani के पड़ोसी भी हैं

J.k House | Social Media

J.k House

30 मंजिला इस बंगले में रेसिडेंशियल स्‍पेस, स्‍वीमिंग पूल, पार्किंग, हेलीपैड, स्‍पा और जिम भी है। सभी तरह की लग्जरी सुविधाएं इस घर में आपको देखने को मिलेंगी

J.k House | Social Media

Abode

भले ही बड़े भाई Mukeh Ambani का घर बड़ा है, लेकिन छोटे भाई Anil Ambani का घर भी कुछ कम नहीं हे। इस घर को बनने में 5000 करोड़ का खर्च आया था। 16000 स्क्वायर फीट के इस बंगले में हेलीपैड, जिम, स्‍वीमिंग पूल, स्‍पा जैसी कई लग्‍जरी सुविधाएं मौजूद हैं

Abode | Social Media

Abode

Anil Ambani का ये सुंदर सा घर 17वीं मंजिल का है । एंटीलिया के पहले यहीं Mukesh Ambani का परिवार भी रहता था

Abode | Social Media

Lincoln House

लिंकोलिन हाउस साउथ मुंबई के पॉश इलाके में स्थित है। यहां रहते हैं वैक्सीन बनाने वाली कंपनी के मालिक Cyrus S. Poonawalla। एक रिपोर्ट बताती है कि सायरस पूनावाला ने यह घर 750 करोड़ रुपए में ख्‍,खरीदा था

Lincoln House | Social Media

Lincoln House

आज इसकी कीमत 1000 करोड़ रुपए से भी ज्‍यादा है। ये घर नहीं बिल्‍कुल महल है। यहां से समुद्र का नजारा बहुत सुंदर दिखता है

Lincoln House | Social Media

Pataudi House

Saif Ali Khan के पिता मंसूर अली खान पटौदी का पारिवारिक घर पटौदी हाउस कहलाता है। इस घर की कीमत 800 करोड़ रुपए है। ये प्राइवेट हाउस बहुत आलीशान है। मंसूर अली खान के बाद ये घर सैफ अली खान के नाम पर है

Pataudi House | Social Media

Pataudi House

पटौदी हाउस का एक हिस्सा टूरिस्ट के लिए खुला है, बाकी दूसरा हिस्सा प्राइवेट है। जहां खान फैमिली कभी कभी छुट्टियां बिताने आती है

Pataudi House | Social Media

Jatia House

जटिया हाउस Kumar Mangalam Birla का घर है। यह घर मुंबई में ही है। यह इतना बड़ा है कि इस घर में 500 से 600 लोग एक साथ होस्‍ट किए जा सकते हैं

Jatia House | Social Media

Jatia House

20 बेडरूम वाला ये घर समुद्र के किनारे है। बाहर से देखने पर यह किसी बॉलीवुड फिल्‍म का सेट ही लगता है

Jatia House | Social Media

Jindal House

जिंदल हाउस भारत के सबसे महंगे घरों में गिना जाता है। यह दिल्‍ली के लुटियंस हाउस में के 3 एकड़ क्षेत्र में फैला आलीशान बंगला है, जिसे बनाने में 150 करोड़ रुपए तक खर्च हुए थे

Jindal House | Social Media

Jindal House

वर्तमान में जिंदल हाउस न केवल स्टील मैग्नेट और उनके परिवार का घर है, बल्कि JSW Group का मुख्यालय भी है

Jindal House | Social Media

Antilia

भारत ही नहीं दुनिया के सबसे महंगे घर एंटीलिया की। इस घर को बनाने में 6000 करोड़ से 12000 करोड़ का खर्च आया था। यह घर बेहद आलीशान और महंगा है, जो मुंबई के अल्‍आमांउट रोड पर स्थित है

Antilia | Social Media

Antilia

इसे भारत नहीं बल्कि शिकागो स्थित आर्किटेक्‍ट विल और पर्किंस ने डिजाइन किया है। इस यहां 9 हाई स्‍पीड एलिवेटर्स के साथ 3 हेलीपैड भी हैं

Antilia | Social Media

Antilia

इस घर की खासियत है कि यह रिचटर स्केल पर बना है। कहने का मतलब है कि एंटीलिया 8 मैग्नीट्यूड का भूकंप भी आराम से झेल सकता है

Antilia | Social Media