कौन हैं ईशा अरोड़ा जिनकी तस्वीरें Phase 1 वोटिंग के बीच वायरल हो रही हैं

Abhay Tripathi

लोकसभा चुनाव 2024 के पहले फेज़ की वोटिंग शुरू हो गई है। केरल से लेकर कन्याकुमारी तक लोग वोट डालने के लिए लंबी कतारों में लगे हैं। सोशल मीडिया चुनाव से जुड़े अपडेट्स से भरा पड़ा है।

Isha Arora|Loksabha Elections 2024 | Social Media

इस बीच पोलिंग ऑफिसर ईशा अरोड़ा की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। ईशा यूपी के सहारनपुर की मतदान अधिकारी हैं।

Isha Arora|Loksabha Elections 2024 | Social Media

ईशा बैंक ऑफ इंडिया में काम करती हैं और उनकी ड्यूटी मतदान में लगाई गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईशा की पोस्टिंग गंगोही विधानसभा इलाके के एक पोलिंग बूथ पर लगी है।

Isha Arora|Loksabha Elections 2024 | Social Media

ईशा इस समय गंगोह विधानसभा क्षेत्र के महंगी गांव में वोटिंग कराने की ज़िम्मेदारी निभा रही हैं इसके पहले भी वो 2 बार चुनाव में ड्यूटी कर चुकी हैं।

Isha Arora|Loksabha Elections 2024 | Social Media

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में तैनात पोलिंग ऑफिसर ईशा अरोड़ा से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने अपने अनुभव को शेयर किया।

Isha Arora|Loksabha Elections 2024 | Social Media

''चुनाव आयोग की व्यवस्था काफी दुरुस्त हैं और उन्हें किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता।''

Isha Arora|Loksabha Elections 2024 | Social Media

ईशा जैसे कई अन्य चुनाव अधिकारी लोकतंत्र के इस महापर्व को सफल बनाने में जुटे हैं। आपको याद होगा पिछले 2019 लोग सभा चुनाव में रीना द्विवेदी की भी वीडियो फोटोज वायरल हुए थे।

Reena Dwivedi|Loksabha Elections 2019 | Social Media

रीना द्विवेदी चुनाव के दौरान पीली साड़ी में अपनी ड्यूटी निभा रही थीं। और इंटरनेट वायरल हुई उनकी तस्वीरो ने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया था।

Reena Dwivedi|Loksabha Elections 2019 | Social Media