Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने बनाया खास रिकॉर्ड, डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़कर टॉप पर बनाई जगह

Raftaar Desk - A2

भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच त्रिनिदाद में खेला गया। मैच का पांचवां दिन बारिश की वजह से धुल गया और मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ।

Rohit Sharma | Social Media

इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली. वे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ओपनर बन गए हैं.

Rohit Sharma | Social Media

रोहित ने त्रिनिदाद टेस्ट की पहली पारी में 80 रनों की शानदार पारी खेली थी. उन्होंने 143 गेंदों का सामना करते हुए 80 रन बनाए थे. रोहित ने इस पारी में 9 चौके और 2 छक्के लगाए थे.

Rohit Sharma | Social Media

वहीं दूसरी पारी में 44 गेंदों का सामना करते हुए 57 रन बनाए. रोहित ने दूसरी पारी में 5 चौके और 3 छक्के लगाए.

Rohit Sharma | Social Media

रोहित वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. रोहित ने 2092 रन बनाए हैं.

Rohit Sharma | Social Media

रोहित शर्मा ने वॉर्नर को पीछे छोड़ दिया और टॉप पर जगह बना ली है। वॉर्नर ने 2040 रन बनाए हैं.

David Warner | Social Media

भारत और वेस्टइंडीज के बीच हुई दो मैचों की टेस्ट सीरीज भारत ने 1-0 से अपने नाम की। इस सीरीज भारत की तरफ से बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों ने अच्छा प्रदर्शन किया।

Rohit Sharma and Virat Kohli | Social Media

अब भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। जो कि वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

Rohit Sharma and Virat Kohli | Social Media