Ashwin And Jadeja: अश्विन-जडेजा ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट पूरे किए; दिग्गज जोड़ी को पछाड़ा

Raftaar Desk - A2

भारतीय स्पिनर रवींद्र जडेजा और आर अश्विन की जोड़ी ने टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट पूरे कर लिए हैं. अश्विन और जडेजा की जोड़ी ये आंकड़ा छूने वाली दूसरी भारतीय जोड़ी है.

Ashwin And Jadeja | Social Media

इससे पहले अनिल कुंबले और हरभजन सिंह की जोड़ी ने ये कमाल किया था

Anil Kumble with harbhajan singh | Social Media

अश्विन ने वेस्टइंडीज़ के कप्तान क्रेग ब्रैथवेट और किर्क मैकेंजी का विकेट लेते ही रवींद्र जडेजा के साथ बतौर जोड़ी के रूप में 500 विकेट पूरे कर लिए

R Ashwin | Social Media

इस दौरान अश्विन ने 274 और रवींद्र जडेजा ने 226 विकेट अपने नाम किए

Ashwin And Jadeja | Social Media

अनिल कुंबले और हरभजन सिंह की जोड़ी ने साथ खेलते हुए 501 टेस्ट विकेट लिए थे. इसमें अनिल कुंबले ने 281 और हरभजन सिंह ने 220 विकेट चटकाए थे

Anil Kumble with harbhajan singh | Social Media

कुंबले और हरभजन सिंह की जोड़ी ने 54वें टेस्ट में 501 विकेट का आंकड़ा छुआ था, जबकि अश्विन और जडेजा की जोड़ी ने 49वें टेस्ट में ही 500 विकेट का आंकड़ा छू लिया है. 

Ashwin And Jadeja | Social Media

अश्विन अपने करियर में 93 टेस्ट मैचों की 176 पारियों में गेंदबाज़ी करते हुए उन्होंने 23.61 की औसत से 486 विकेट चटका लिए हैं और जडेजा ने 66 टेस्ट मैचों की 126 पारियों में 24.07 की औसत से 273 विकेट झटके हैं.

Ashwin And Jadeja | Social Media

वहीं बल्लेबाज़ी में अश्विन 131 पारियों में 26.97 की औसत से 3129 रन बना चुके हैं और जडेजा ने 36.09 की औसत से 2743 रन बनाए हैं.

Ashwin And Jadeja | Social Media