Raftaar desk -S4
भारत 15 अगस्त 1947 को ब्रिटिश हुकुमत की करीब 200 सालों की गुलामी के बाद आजाद हुआ था। इसी लिए इस दिन को हम स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाते आ रहें है। क्या आप जानते हैं हमारे साथ ये देश भी स्वतंत्रता दिवस सेलिब्रेट करते हैं?
इस साल भारत में स्वतंत्रता दिवस की थीम 'आजादी का अमृत महोत्सव के साथ' 'नेशन फर्स्ट, ऑल्वेज फर्स्ट' यानी 'राष्ट्र पहले, हमेशा पहले' रखी गई है।
30 जून 1948 को ही आजाद हो गया था भारत। लेकिन उसी समय नेहरू और जिन्ना के बीच भारत व पाकिस्तान के बंटवारे का मुद्दा शुरू हो गया। जिसके बाद भारत को 15 अगस्त 1947 को आजाद घोसित किया गया और बंटवारे के बाद बने नए देश पाकिस्तान को 14 अगस्त को।
कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो 15 अगस्त 1945 को द्वितीय विश्व युद्ध खत्म हुआ था और ब्रिटिश आर्मी के सामने जापानी सेना ने आत्मसमर्पण कर दिया था। जिस वजह से लार्ड माउण्टबेटन इस दिन को खास मानते थे। इसी लिए आखिरी वायसराय लार्ड माउण्टबेटन ने इस दिन को भारत की आजादी का दिन चुना।
रिपब्लिक ऑफ कॉन्गो या Congo-Brazzaville को भी 15 अगस्त 1960 को फ्रांस से आजादी मिली थी। इस वजह से यह देश 15 अगस्त को धूमधाम से सेलिब्रेट करता है।
साउथ कोरिया और नॉर्थ कोरिया को भी 15 अगस्त 1945 में जापानी शासन से आजादी मिली थी। अब दोनों देश 15 अगस्त को नेशनल लिब्रेशन डे सेलिब्रेट करते हैं।
लिकटेंस्टाइन दुनिया के सबसे छोटे देशों में से एक है। स देश को 15 अगस्त 1866 में जर्मन रूल से आजादी मिली थी। इस वजह से यह देश भी 15 अगस्त को सेलिब्रेट करता है।
बहरीन परशियन गल्फ की अहम आइडलैंड कंट्री है। इस देश को 15 अगस्त 1971 में यूके से आजादी मिली थी। जिसके बाद यहा भी 15 अगस्त को धूमधाम से सेलिब्रेट किया जाता है।