Surya Kumar Yadav: 44वां ओवर, लगातार चार छक्के और रिकाॅर्ड अपने नाम

Raftaar Desk RPI

बीते 24 सिंतबर को इंदौर में India Vs Aus के 3 मैचों के वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेला गया,जिसमें भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में विरोधी टीम को 400 को लक्ष्य दिया।

Surya Kumar Yadav | Social Media

भारतीय टीम के हर बल्लेबाज ने इस मैच में अहम योगदान दिया ,लेकिन अपने आतिशी पारी के लिए टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव चर्चा में है।

Surya Kumar Yadav | Social Media

सूर्य कुमार यादव ने इस मैच में 6 छक्के और 6 चौकें की मदद से 37 गेंदो पर 72 रनों की शानदार पारी खेली।

Surya Kumar Yadav | Social Media

सूर्या इस मैच में खेलते हुए 24 गेंदे पर फिफ्टी लगाकर आस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले भारतीय बन गये। इससे पहले ये रिकार्ड विराट कोहली के नाम था।

Surya Kumar Yadav | Social Media

सूर्या ने पहले पारी के 44वें ओवर में कैमरन ग्रीन को लगातार चार छक्के लगाये। इसकी मदद से इल ओवर में कुल 26 रन मिले।

Surya Kumar Yadav | Social Media

आप को बताते कि ICC रैंकिग के अनुसार सूर्य कुमार यादव T20 फार्मेंट में दुनिया के नबंर एक बल्लेबाज है।

Surya Kumar Yadav | Social Media

सूर्या ने 18 जुलाई 2021 को श्रीलंका के खिलाफ के खिलाफ अपना पहला ODI मैच खेला था।

Surya Kumar Yadav | Social Media

सूर्या ने अपने इसी डेब्यू सीरीज में पहला इंटरनेशनल फिफ्टी लगाया था।

Surya Kumar Yadav | Social Media