Raftaar Desk AH1
अपना घर खरीदने या बनाने को लेकर कुंडली में मंगल की स्थिति शुभ या मजबूत होना जरुरी होता है।
जिनकी कुंडली में चौथा भाव बली हो उसका घर जरुर बनता है। जितने बली ग्रह चौथे भाव पर रहते हैं जातक को उतना ही घर का सुख अधिक होता है।
शुक्र जितना अच्छा होगा घर उतना ही आलिशान, भव्य और आकर्षक होता है।
मंगल अगर नीच का रहता हो साथ ही राहू से पीड़ित हो तो घर सुंदर नहीं रहेगा और घर में रहकर सुख नहीं मिलता है।
चन्द्र खराब हो तो घर बनाने में दिक्कत होती है और मां-बाप का सहयोग नहीं रहता है।
जीवन में हर कोई चाहता है कि हर किसी का खुद का घर हो।
कई बार इन कामनाओं को पूर्ति होती है तो कभी बहुंत लंबा इंतजार करना पड़ता है।
यहाँ पर आपने जाना कि कुंडली के कौन से ऐसे योग होते हैं जो आपको घर का सुख देने में सहायता करते हैं।