Papaya Face Pack: चेहरे पर चाहिए परमानेंट ग्लो तो ट्राय करें पपीते से बने ये 8 फेस पैक

Raftaar Desk VGI-1

पपाया एंड हनी

आधा कप पपीता और दो चम्मच शहद को मिक्स कर लें। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर 10 मिनट के लिए लगा लें और धो लें।

Papaya Face Pack | Social Media

पपीता, हनी और लेमन

आधा कप मैश्ड पपीता, एक चम्मच हनी, मुल्तानी मिट्टी और नींबू का रस मिलाकर, 10 मिनट के लिए लगाकर धो लें।

Papaya Face Pack | Social Media

पपीता, खीरा और केला

पपीता, केला और खीरे को ब्लेंड कर के पेस्ट बना लें। इसे 10 मिनट के लिए लगाकर अच्छी तरह धो लें।

Papaya Face Pack | Social Media

पपीता और एग व्हाइट

मैश्ड पपीते में एक अंडे की सफेदी मिक्स कर के गाढ़ा पेस्ट बना लें। इसे चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगाकर अच्छे से धो लें।

Papaya Face Pack | Social Media

पपीता एंड ऑरेंज

छिले हुए पपीते का पेस्ट बना लें और इसमें ऑरेंज के कुछ पीसेज़ मिक्स कर लें। इस मास्क को 10 मिनट के लिए चेहरे पर लगा लें और धो लें।

Papaya Face Pack | Social Media

पपीता और हल्दी

आधा कप पपीता लें और उसमें एक चुटकी हल्दी मिक्स कर लें। इसे चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट बाद धो लें।

Papaya Face Pack | Social Media

पपीता और टमाटर

दो चम्मच टमाटर का पल्प औप पपाया का पल्प मिक्स कर लें। इस मास्क को चेहरे पर लगा लें और 10 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें।

Papaya Face Pack | Social Media