Potato Face Packs: अगर चेहरे पर चाहिए निखार तो आलू को लगाकर देखिये, स्किन हो जाएगी बेदाग और दिखने लगेगा ग्लो

Raftaar Desk VGI-1

क्या आप जानते हैं कि आलू का इस्तेमाल त्वचा की देखभाल के लिए भी किया जा सकता है?

Potato Face Packs | Social Media

जब आलू को त्वचा पर सही तरीके से लगाया जाता है तो त्वचा चमकने लगती है और त्वचा पर मौजूद दाग-धब्बे भी हल्के हो जाते हैं। आलू में एंटी-एजिंग गुण भी होते हैं।

Potato Face Packs | Social Media

यह विशेष रूप से आंखों के नीचे पड़े डार्क सर्कल्स और पफी आइज की दिक्कत में खासतौर से प्रभावी होता है।

Potato Face Packs | Social Media

आलू और मुल्तानी मिट्टी

मुल्तानी मिट्टी चेहरे से एक्सेस ऑयल हटाने में मदद करती है और आलू के रस में मुल्तानी मिट्टी मिलाकर लगाने से झाइयों की समस्या कम हो जाती है। एक कटोरी में 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी मिलाएं और इसमें थोड़ा सा आलू का रस मिलाएं। यदि जरूरत हो तो पानी डालें। इस फेस मास्क को आप अपने चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगाएं।

Potato Face Packs | Social Media

आलू और हल्दी का फेस मास्क

चेहरे पर दिखने वाले दाग-धब्बों को दूर करने के लिए यह एक अच्छा फेस मास्क है। इस फेस मास्क को एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुण देने के लिए, आलू के रस में एक चुटकी हल्दी मिलाकर, अपने चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट बाद धो लें।

Potato Face Packs | Social Media

आलू और शहद

यह फेस पैक चेहरे को निखारने में कारगर है।1 चम्मच आलू का रस, 1 चम्मच शहद और 2 चम्मच कच्चा दूध मिलाना होगा। आप इसमें ग्लिसरीन की कुछ बूंदें भी मिला सकते हैं। इसे अपने चेहरे पर लगाएं, कुछ देर के लिए छोड़ दें और फिर धो लें।

Potato Face Packs | Social Media

आलू और टमाटर का रस

आलू और टमाटर का फेस मास्क मुँहासे की समस्याओं के लिए विशेष रूप से प्रभावी है। 1 चम्मच टमाटर के रस में 2 चम्मच शहद और 1 चम्मच आलू का रस मिलाएं। 10 मिनट तक लगा रहने दें, फिर पेस्ट को धो लें। त्वचा के बंद रोमछिद्र भी साफ हो जाते हैं।

Potato Face Packs | Social Media