इन शहरों में रहते हैं तो बाहर निकलने से बचें, सरकारी एजेंसी ने जारी कर दी है चेतावनी

Abhay Tripathi

नया साल अपने साथ कड़ाके की ठंड भी लेकर आ गया है। वहीं, IMD ने कई शहरों में ठंड को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।

The government agency has also issued a warning about the cold | Social media

देश की राजधानी दिल्ली के पालम,सफदरगंज,लोधी रोड इलाकों में सबसे ज्यादा ठंड रिकॉर्ड की गई। आयानगर में तापमान सबसे कम रिकॉर्ड किया गया है। यहां 5.0 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया, जो औसत से एक डिग्री कम है।

Delhi | Social media

ठंडी का कहर हरियाणा के चण्डीगढ़, अम्बाला, करनाल, हिसार इलाकों में भी देखने को मिल रहा है। इनमें से हिसार में सबसे ज्यादा ठंड रिकॉर्ड की गई, यहां तापमान 6.2 डिग्री दर्ज किया गया।

Haryana | Social media

पंजाब के अमृतसर,लुधियाना,पटियाला शहरों में सबसे ज्यादा ठंड रिकॉर्ड की गई।

Punjab | Social media

राजस्थान के सीकर,अजमेर,चूरू,बीकानेर,जैसलमेर और जयपुर में सबसे ज्यादा ठंड रिकॉर्ड की गई। यहां सीकर में तापमान 3.8 डिग्री दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से 2 डिग्री कम है।

Rajasthan | Social media

सर्द हवाओं और कोहरे का तीखा असर उत्तरप्रदेश के मेरठ,बरेली,फुरसतगंज और लखनऊ में भी नजर आ रहा है। यहां मेरठ में सबसे कम तापमान 5.9 डिग्री पर रिकॉर्ड किया गया।

Uttar Pradesh | Social media

मध्यप्रदेश के रीवा,नौगांव में भी अच्छी-खासी ठंड पड़ रही है। रीवा का तापमान 9.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।

Madhya Pradesh | Social media

उत्तरप्रदेश के साथ ही बिहार के पटना,पूर्णिया और गया में भी ठंड बरकरार है।

Bihar | Social media