पिछले साल भूल गए ITR भरना तो अब जानिए इसके फायदे और नुकसान

Raftaar Desk ASI-1

पिछले साल का ITR भरने के क्या फायदे हैं?

ITR | Social Media

1. पिछले साल का आईटीआर भरने के कई फायदे हैं. इससे आपका फाइनेंशियल रिकॉर्ड सही रहता है. अगर आपको भविष्य में लोन लेना है तो आईटीआर दिखाना पड़ सकता है, ऐसे में अगर कोई साल मिसिंग है तो दिक्कत हो सकती है

ITR | Social Media

2. अगर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से कभी आपको अपनी इनकम कन्फर्म करने को कहा जाए तो आपके पास सभी आईटीआर के रिकॉर्ड होने चाहिए

ITR | Social Media

3. वीज़ा अप्रूवल पाने के लिए भी आईटीआर दिखाना पड़ता है, ये आपके प्रूफ ऑफ इनकम के तौर पर काम करता है. आपको ओवरसीज़ ट्रैवल परमिट चाहिए तो 

ITR | Social Media

बीते साल के ITR न भरने के नुकसान

ITR | Social Media

1. जब आप आईटीआर देरी से भरते हैं तो आपको अनपेड टैक्स पर जुर्माना भरना पड़ता है

ITR | Social Media

2. अगर आपको बिजनेस में या ट्रेडिंग में कोई नुकसान हुआ है तो आप लॉस कैरी फॉरवर्ड नहीं कर पाएंगे

ITR | Social Media

3. रिटर्न फाइल न करना, इनकम छिपाना, या इनकम की सही जानकारी न देने पर आपके खिलाफ एक्शन लिया जा सकता है

ITR | Social Media