Hairstyles: शैंपू करने का न हो टाइम और बाल हों चिपचिपे, तो बनाएं ये 8 हेयरस्टाइल्स

Raftaar Desk VGI-1

ग्रीसी हेयर के साथ डील करना आसान नहीं। क्योंकि इन हेयर के साथ कुछ वॉल्यूम वाला हेयरस्टाइल ट्राय नहीं किया जा सकता। ऐसा करने से कुछ ही देर में वो पूरा हेयरस्टाइल स्कैल्प पर फैल जाएगा और काफी बेकार लगेगा

Hairstyles | Social Media

मेसी बन

मैसी बन हेयरस्टाइल बनाने में जितना आसान है उतना ही फायदेमंद भी। अब फायदा ऐसे कि इसे बनाने के बाद हमारी स्कैल्प को सांस लेने का मौका मिल जाता है। पूरे दिन स्कैल्प से चिपके बाद मैसी बन बनाने से ऊपर उठ पाते हैं

Hairstyles | Social Media

हाफ टाई हेयरस्टाइल

मैसी बन की ही तरह ये हेयरस्टाइल भी सबसे जल्दी बनता है। इसके लिए आपके बाल बस अच्छे से कॉम्ब होने चाहिए। और फिर दोनों साइडों से थोड़े बालों लें, पीछे की तरफ लेकर जाएं और क्रिस-क्रॉस करके पिन्स से सिक्योर कर लें। ये लुक काफी क्यूट और प्यारा लगता है

Hairstyles | Social Media

साइड हाई पोनीटेल

ये फंकी सा दोनों साइड पोनीटेल वाला हेयरस्टाइल आप कॉलेज में ट्राय कर सकती हैं। ये ग्रीसी हेयर पर काफी आसानी से बन जाएगा। क्योंकि इसके लिए भी सिर्फ बालों को अच्छे से कॉम्ब करने की ही जरूरत है

Hairstyles | Social Media

स्लीक लो बन

अगर आपको मैसी लुक नहीं चाहिए तो अपने ग्रीसी हेयर से आप लो स्लीक सा बन हेयरस्टाइल आसानी से बना सकती हैं। इससे काफी स्टाइलिश लुक मिलेगा। ये क्लीन हेयरस्टाइल ऑफिस और पार्टीज़ में काफी अच्छा लगता है

Hairstyles | Social Media

माइक्रो ब्रेड्स

ऑयली या ग्रीसी बालों के साथ अच्छा लुक पाने के लिए आप इस हेयरस्टाइल को ट्राय कर सकती हैं। क्योंकि फ्रंट से माथे पर इसमें बाल चिपके नहीं रहेंगे और पीछे की तरफ से उड़ेंगे भी नहीं। इसे बनाने के लिए सेंटर पार्टिशन करने के बाद दोनों तरफ थोड़े-थोड़े बालों को लेकर ब्रेड बनाएं और पिन्स से इसे सिक्योर कर लें

Hairstyles | Social Media

देसी चोटी

इस ब्रेड को देसी चोटी इसीलिए कहा क्योंकि लगभग सभी इंडियन घरों में फीमेल्स यही चोटी बनाती हैं। और ये सूट, साड़ी जैसे इंडियन आउटफिट्स पर ये कमाल लगती है। इसी के साथ ग्रीसी हेयर के लिए भी ये एक बढ़िया हेयरस्टाइल ऑप्शन है

Hairstyles | Social Media

स्लीक हाई पोनीटेल

ग्रीसी बाल एक ही जगह चिपके रहते हैं और इस तरह की स्लीक हाई पोनीटेल के लिए भी कुछ ऐसे ही बाल चाहिए होते हैं। जो अपनी जगह से यहां-वहां ना हों। इसके लिए अपनी कॉम्ब को पूरे बालों में घुमाएं, बालों को एक साथ ऊपर की तरफ लाएं और रबर बैंड से सिक्योर कर लें। रेडी है आपको ईज़ी-पीज़ी स्लीक हाई पोनीटेल लुक

Hairstyles | Social Media

क्लासिक जूड़ा

ये क्लासिक जूड़ा सिर्फ उस शादी या पार्टी के लिए जब आपको अपने बालों को खुला रखने का ऑप्शन ना समझ आए। क्योंकि ये गजरे वाला जूड़ा एवरग्रीन है और हर बार इंडियन आउटफिट्स पर कमाल लगा है और लगता रहेगा

Hairstyles | Social Media