Hair Fall Remedies: कमजोर और गिरते बालों की समस्या से हैं परेशान तो अपनाएं ये 7 घरेलू नुस्खे, जल्द दिखेगा असर

Raftaar Desk VGI-1

लंबे, काले, घने बाल सभी को पसंद होते हैं लेकिन, अक्सर केमिकल वाले शैंपू इस्तेमाल करने और बालों का सही ध्यान ना रखने की वजह से बाल गिरने लगते हैं

Hair Fall Remedies | Social Media

आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे जिन्हें अपनाकर आप कमजोर और गिरते बालों की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं

Hair Fall Remedies | Social Media

लौकी का जूस

लौकी के जूस को बालों पर लगाएं और करीब 30 मिनट तक लगा रहने दें, इसके बाद बालों को धो लें, ऐसा करना बालों के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है

Hair Fall Remedies | Social Media

सेब का सिरका

आधा गिलास गर्म पानी में आधा गिलास सेब का सिरका मिलाएं और इस मिक्सचर को बालों पर लगाकर 5 मिनट तक लगा रहने दें, इसके बाद बालों को अच्छी तरह से पानी से साफ कर लें

Hair Fall Remedies | Social Media

बाल साफ रखें

बाल गिरने की सबसे अहम वजह डैंड्रफ और स्कैल्प में खुजली होती है इसलिए, खूबसूरत और हेल्दी बाल पाने के लिए ये जरूरी है कि आप बालों को हमेशा साफ रखें

Hair Fall Remedies | Social Media

अंडा लगाएं

अंडे को बालों के लिए हमेशा से अच्छा माना जाता है, एक कच्चा फेंटे लें और इस मिश्रण को बालों पर लगाकर, 20 मिनट तक छोड़ दें, इसके बाद ठंडे पानी से बालों को धो लें अंडे से बालों को कंडिशन और मॉइश्चर मिलता है, जिससे बाल ड्राई नहीं होते हैं

Hair Fall Remedies | Social Media

शहद लगाएं

अपने हेयर कंडिशनर में 2-3 चम्मच शहद डालें और इस मिश्रण को गीले बालों पर लगाकर 30 मिनट तक लगा रहने दें, इसके बाद बालों को एक बार फिर अच्छी तरह से धो लें। इससे आपके बालों में चमक आ जाएगी

Hair Fall Remedies | Social Media

गर्म पानी का इस्तेमाल ना करें

बालों को धोने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल ना करें क्योंकि गर्म पानी बालों को ड्राई बना देता है जिससे बालों में मौजूद नैचरल ऑयल निकल जाता है और बाल गिरने लगते हैं

Hair Fall Remedies | Social Media

बेकिंग सोडा

खूबसूरत और लंबे बाल पाने के लिए 3 चम्मच बेकिंग सोडा में थोड़ा सा पानी मिलाकर मिश्रण तैयार कर लें, शैंपू करने के बाद अपने बालों को इस मिश्रण से अच्छी तरह से धोएं, इसके बाद करीब 5 मिनट तक बालों को ऐसे ही रहने दें और फिर पानी से धो लें

Hair Fall Remedies | Social Media