How to reduce belly fat: पेट की चर्बी घटाएं, दादी मां के घरेलू नुस्खे अपनाएं

Raftaar Desk RPI

आंवले का जूस

आंवले का जूस या अमला जूस,बाहर निकले पेट को अंदर करने में मदद करता है। आंवले में बहुत सारे फाइबर होते हैं,जो पाचन को बेहतर बनाते हैं।

Health | Social Media

मेथी के दाने

फाइबर से भरपूर मेथी के दाने वजन कम करने के लिए एक अच्छा आहार हो सकता है। रात भर मेथी के दानों को भिगोकर रखें. अगली सुबह, इसका पानी गर्म करें और खाली पेट पी लें। इस पानी को हर दिन पीया जा सकता है।

Health | Social Media

नींबू का रस

बाहर निकले पेट को अंदर करने के लिए नींबू के रस का सेवन भी अच्छा असर दिखाता है. नींबू का रस मेटाबॉलिज्म को बेहतर करता है, फैट पिघलाता है और पेट की चर्बी पर तेजी से असर दिखाता है।

Health | Social Media

अजवाइन का पानी

रोजाना सुबह और शाम अजवाइन का पानी (Ajwain Water) बनाकर पीने पर पेट पर असर दिखने लगता है। रात में 3 गिलास पानी में एक चम्मच अजवाइन के दाने डालकर उबाल लें, इस पानी को तबतक उबालें जबतक 3 गिलास से घटकर यह बर्तन में 2 गिलास के बराबर बचे।

Health | Social Media

नींबू-शहद पानी

सुबह गुनगुने पानी में आधा नींबू का रस निचोड़ें और इसमें शहद मिलाकर पीएं। बेहतर परिणाम चाहते हैं तो इसे सुबह खाली पेट पीएं।

Health | Social Media

तोंद कम करने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय करते हैं।इसके बाद भी उन्हें खासा फायदा नहीं होता है।

Health | Social Media

वहीं पेट की चर्बी अगर काफी ज्यादा हो जाए तो ये स्वास्थ्य के लिए भी अच्छी नहीं होती है।

Health | Social Media

अगर आप भी पेट की लटकती चर्बी से परेशान है तो इसके कम करने के लिए आप दादा मां के इन घरेलू नुख्शे को आजमा सकते है।

Health | Social Media