Shardiya Navratri 2023: शुगर पेशेंट नवरात्री के व्रत में न करे ये गलतियां,पड़ेगा बुरा असर

Raftaar Desk RPI

ज्यादा शुगर का सेवन

व्रत के दौरान अधिकतर शुगर पेशेंट मीठी चीजों का सेवन बढ़ा देते हैं। प्रसाद या भूख के चक्कर में शुगर फूड्स को खाने से ब्लड शुगर लेवल बिगड़ सकता है।

Health Tips | Social Media

कार्ब्स

नवरात्रि के व्रत में साबूदाना या कुट्टू के आटे से बनी चीजें खूब खाई जाती है। इनमें कार्ब्स भरपूर मात्रा में होते हैं और अगर इसका सेवन ज्यादा किया जाए तो शर्करा का लेवल बढ़ सकता है।

Health Tips | Social Media

भूखा रहना

व्रत में भूखे रहने का नियम है लेकिन शुगर पेशेंट को घंटों फास्टिंग करने से गंभीर नुकसान झेलने पड़ सकते है। इस तरह की गलती से बचें और फलाहार व्रत ही रखें।

Health Tips | Social Media

पानी की कमी

व्रत में भूख रहने की वजह से शरीर में पानी की कमी हो सकती है। ऐसे में डायबिटीज के मरीजों को डिहाइड्रेशन तक हो सकता है,इस गलती से बचें और रोज ज्यादा से ज्यादा पानी पिये।

Health Tips | Social Media

दवा न लेना

व्रत में दवा लेनी चाहिए या नहीं ये कंफ्यूजन बनी रहती है,डॉक्टर्स के मुताबिक दवा के रूटीन को भूल से भी नहीं तोड़ना चाहिए। एक्सपर्ट की सलाह लेने के बाद ही व्रत ही रखें।

Health Tips | Social Media

कुछ ही दिनों में नवरात्र का धूम होगा सभी लोग अपने घर में पूजा-पाठ करेगें और व्रत रखेंगें।

Health Tips | Social Media

नवरात्र में सभी लोग व्रत रहते है लेकिन अगर आप शुगर के पेशेंट है तो आप को बड़ी सावधानी से व्रत रखना चाहिए।

Health Tips | Social Media

शुगर के पेशेंट को व्रत के समय अपने डाइट का खयाल रखना चाहिए। अगर आप शुगर के पेशेंट है तो आप को न ज्यादा मीठी चीजे खाये और कार्ब्स युक्त चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए।

Health Tips | Social Media