Low B.P Symptoms: लगातार हो रही ये समस्या,हो सकते है Low B.P के लक्षण

Raftaar Desk RPI

चक्कर आना

अगर आपको लगातार चक्कर आते हैं, तो ये लो बीपी का एक लक्षण होता है

Low B.P. | Social Media

हार्ट बीट असामान्य होना

अगर आपकी हार्ट बीट अचानक कम या तेज हो जाती है, तो इसको हल्के में न लें। ये ब्लड प्रेशर गिरने का संकेत हो सकता है।

Low B.P. | Social Media

थकावट

बिना कोई शारीरिक काम किए अगर आप थका हुआ महसूस करते हैं, तो ये बीपी का लक्षण हो सकता है। अगर ये समस्या लगातार बनी रहती तो बीपी जरूर चेक करायें।

Low B.P. | Social Media

भूख कम लगना

अगर पेट से संबंधित कोई परेशानी नहीं है और पहले की तुलना में भूख कम हो गई है तो ये लो बीपी का संकेत हो सकता है।

Low B.P. | Social Media

पसीना आना

सामान्य तापमान में बिना किसी शारीरिक काम को किए बिना अगर पसीना आता है तो बीपी के लो होने का लक्षण हो सकता है।

Low B.P. | Social Media

यदि शरीर में बल्ड प्रेशर का लेवल 90/60mmHg से कम हो गया है, तो इससे लो बीपी माना जाता है।

Low B.P. | Social Media

हेल्दी खाना ना खाना औरअनियमित दिनचर्या से लो बीपी की समस्या हो सकती है। इस लिए हमें नियमित रूप हेल्दी खाने का सेवन करना चाहिए।

Low B.P. | Social Media

लो बीपी की समस्या को लेकर लोगों को जानकारी तो है, लेकिन जागरुकता कम है।

Low B.P. | Social Media