Raftaar Desk AH1
अच्छे तेल से अपनी अंदरूनी स्किन की मसाज की जाए तो इससे ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ावा मिलता है। जिसे त्वचा की इलास्टिसिटी में सुधार होता है।
आंखों के नीचे के एरिया की मसाज करने के लिए आप ऑलिव आयल, नारियल का तेल, ऑर्गन ऑयल या सनफ्लावार तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इन तेलों में एंटीऑक्सीडेंट भी होते हैं।
गुलाब जल नेचुरल एस्ट्रीजेंट है। जो आपकी ढीली त्वचा में कसाव लाने के साथ ग्लोइंग त्वचा को भी बढ़ावा देता है।
आइस थेरेपी ढीली त्वचा के उपचार का शानदार तरीका है। बर्फ के इस्तेमाल से ब्लड सर्कुलेशन और हेल्थ में सुधार होता है ।
एक अच्छी आई क्रीम के रेगुलर इस्तेमाल से आप आंखों के नीचे की ढीली त्वचा को रोक सकते हैं।
त्वचा में टाइटनेस और खूबसूरत बनाने के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा पानी पीना चाहिए। इससे आप डिहाइड्रेट होते हैं तो आपकी त्वचा लाेच खाना बंद कर देती है।
आजकल की बदलती लाइफस्टाइल और गलत खान-पान का बुरा असर हमारी त्वचा पर पड़ता है। समय के साथ आपकी त्वचा अपना लचीलापन या एलास्टिसिटी खोने लगती है।
अगर आपकी आंखों के नीचे की त्वचा लटकने लगी है तो समय रहते उसका ध्यान दीजिए नहीं तो उसमें कसावट लाना बहुत ही मुश्किल होगा। आप कुछ घरेलू उपाय से त्वचा को टाइट हो सकता है।
आंखों के पास लचीली स्किन को टाइट करने के लिए महिलाएं ब्यूटी टिप्स अपनाती हैं। तो इन खास उपाय के बारे में जो ढीली त्वचा को टाइट बनाने में मदद करते हैं।