Raftaar Desk AH1
त्वचा को निखारने के लिए मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करते हुए कई बार देखा होगा वैसे तो अधिकतर महिलाएं इसका इस्तेमाल करती हैं पर पुरुष भी चेहरे की रंगत दिखाने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके लिए गुलाबजल और चंदन पाउडर के साथ मुल्तानी मिट्टी को मिलाकर चेहरे पर लगा लें और इसे सूखने के बाद गुनगुने पानी से धो लें। आपका चेहरा खिल उठेगा।
त्वचा काफी टैन हो गई है तो इसे ठीक करने के लिए एक पका हुआ टमाटर लें इसके बाद इसे पीसकर इसका लेप बनाकर इसमें एक चम्मच नींबू का रस अच्छे से मिला दें।
अपनी त्वचा को गोरा करने के लिए रोज रात को सोने से पहले पूरे चेहरे पर कच्चा दूध मल लें। ऐसा करने से आपके चेहरे को नमी मिलने के साथ दूध के पोषण तत्व भी मिलेंगे।
नीम का उपयोग न सिर्फ फोड़े फुंसियों को ठीक करने के लिए होता है। बल्कि चमकी त्वचा के लिए भी यह काफी उपयोगी है। इसके लिए टीम के पत्तों को पीसकर उसमें थोड़ी सी हल्दी मिलाएं और चेहरे पर लगाएं।
मलाई में हल्दी मिलाकर लगाने से भी चेहरे का रंग साफ होता है। और स्किन दमकने लगती है। दो चम्मच दही में एक चुटकी हल्दी अच्छी तरह से मिलाएं। फिर आंखों को बचाते हुए चेहरे पर लगाएं कुछ देर ऐसे ही रहने दें।
चेहरा आपकी पर्सनालिटी का एक अहम हिस्सा माना जाता है। ऐसे में महिलाओं के लिए तो कई सारे चीज मार्केट में उपलब्ध है।
हम पुरुषों के लिए पांच ऐसे शानदार टिप्स बताए हैं जिनकी मदद से वह अपने चेहरे पर निखार पा सकते हैं।