4 तरीकों से हटाएं बच्चो के जंक फ़ूड खाने की आदत

Anzar Hashmi

बच्चों का झुकाव जंक फूड की तरफ होने के चलते खराब हेल्थ समस्याएं आए दिन सामने आ रही हैं ।

Healthy Food Tips | Social Media

रिसर्च से भी बच्चों को पिज़्ज़ा ,बर्गर और जंक फूड से बचने की सलाह दी गई है ।

Healthy Food Tips | Social Media

जंक फूड खाने के बाद हेल्दी और न्यूट्रिशन रिच चीजों को खाना बच्चे बंद करने लगते हैं।

Healthy Food Tips | Social Media

जंक फूड बच्चों के लिए किसी जहर से कम नहीं है। इसलिए उन्हें ऐसे खानपान की आदतें डालनी चाहिए

Healthy Food Tips | Social Media

अगर आप बच्चों की जंक फूड की आदत से परेशान है तो इन तरीकों से सुधार कर सकते हैं।

Healthy Food Tips | Social Media

अगर आपका बच्चा जंक फूड की बार बार  जिद कर रहा है तो जंक फूड के नुकसान के बारे में बताएं।

Healthy Food Tips | Social Media

अगर पिज्जा मांग रहा है तो उसे पिज्जा से जुड़ी कोई घर पर बनी चीज खिलाएं।

Healthy Food Tips | Social Media

अगर आप किचन में कुछ पकाने जा रही हैं तो बच्चे को भी साथ रखें। पकवान के बेनिफिट बताएं और जंक फूड की बुराई करें। 

Healthy Food Tips | Social Media