ICC Cricket : इन खिलाड़ियों को करियर हुआ समाप्त, आईसीसी ने किया बैन

Anzar Hashmi

आईसीसी बोर्ड ने मंगलार को अंतरराष्ट्रीय महिलाओं के खेल में प्रतिस्पर्धा करने से रोक दिया जो ‘मेल प्यूबर्टी हासिल कर चुके हैं।

ICC Cricket | Social Media

नए लिंग पात्रता नियमों को मंजूरी देने के बाद महिला ट्रांसजेंडर खिलाड़ियों पर बैन लगाया है।

ICC Cricket | Social Media

हालांकि ये खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट खेल पाएंगे। आईसीसी ने इसका फैसला घरेलू क्रिकेट बोर्ड पर छोड़ा है।

ICC Cricket | Social Media

आईसीसी के फैसले का असर, डेनिएल मैकगेही पर पड़ा है। जो इस साल की शुरुआत में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने वाली पहली ट्रांसजेंडर खिलाड़ी के तौर पर शामिल हुई थी।

ICC Cricket | Social Media

डेनियल ने कनाडा टीम के लिए 6 टी 20 इंटरनेशनल मुकाबले खेला है। लेकिन इस फेसले के बाद उनका करियर समाप्त हो गया।

ICC Cricket | Social Media

डेनिएल मैकगेही मूल रूप से ऑस्ट्रेलिया की हैं। लेकिन 2020 में कनाडा गई थी और 2021 में पुरुष से महिला बनी थी।

ICC Cricket | Social Media

. सितंबर 2023 में उन्होंने महिला टी20 अमेरिका क्वालीफायर में कनाडा के लिए मुकाबला में शामिल हुई थी।

ICC Cricket | Social Media

आईसीसी का यह फैसला अंतरराष्ट्रीय महिला मैचों पर ही लागू होने जा रहा है। जबकि सदस्य बोर्ड घरेलू स्तर पर लैंगिक पात्रता को लेकर क्या फैसला लेते हैं, यह उन पर निर्भर

ICC Cricket | Social Media

आईसीसी बोर्ड ने जनवरी 2024 से प्रत्येक आईसीसी महिला चैम्पियनशिप सीरीज में एक तटस्थ अंपायर रखने का भी निर्णय लिया।

ICC Cricket Ban | Social Media