New Hyundai Car: Hyundai ने नई प्रीमियम हैचबैक कार i20 N Line को किया लांच,35 सेफ्टी फीचर्स समेत ये खूबियां

Raftaar Desk RPI

Hyundai ने अपनी नई कार i20 N Line को इंडियन मार्केट में लांच कर दिया है।

Hyundai i20 N Line | Social Media

Hyundai ने इस प्रीमियम हैचबैक कार को दो वैरियंट में लांच किया है। पहला N6 वेरिएंट और दूसरा N8 वेरिएंट है।

Hyundai i20 N Line | Social Media

Hyundai ने i20 N Line को कंपनी ने 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ मार्केट में पेश किया है।

Hyundai i20 N Line | Social Media

i20 N Line के लुक और डिजाइन की बात करे तो इसमें बोल्ड पैरामिट्रीक डिजाइन वाली फ्रंट ग्रिल, नए एलईडी हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, जगह-जगह एन लाइन की बैजिंग, 16 इंच की अलॉय व्हील दिया गया है।

Hyundai i20 N Line | Social Media

i20 N Line के इंटीरियर में बोस का 7 स्पीकर प्रीमियम साउंड सिस्टम, अडवांस इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एन लोगों वाली लेदर सीट,3 स्पोक वाली लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील और रेंड एंबिएंट लाइट्स लगे हैं।

Hyundai i20 N Line | Social Media

कंपनी ने इस कार में 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है. ये इंजन 120 पीएस की मैक्सिमम पावर और 172 nM का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है।

Hyundai i20 N Line | Social Media

Hyundai i20 N Line में 35 सेफ्टी फीचर्स दिए हैं. कार में 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट्स कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, टायर प्रेशक मॉनिटरिंग सिस्टम समेत कई फीचर्स दिए हैं।

Hyundai i20 N Line | Social Media

Hyundai i20 N Line की कीमत की बात करे तो इसकी शुरूआत 9,99,490 से हो रही है।

Hyundai i20 N Line | Social Media