Hyundai Stargazer: Hyundai लॉन्च कर रही है अपनी ये शानदार 7 सीटर MPV, जानिए फीचर्स यहाँ

Raftaar Desk MBI-1

Hyundai Stargazer Launch: हुंडई मोटर्स आने वाले समय में एक नई 7 सीटर एमपीवी स्टारगेजर लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसकी कीमत फिफायती हो सकती है और यह मारुति सुजुकी अर्टिगा के साथ ही किआ कारेन्स जैसी पॉपुलर एमपीवी से मुकाबला करेगी

Hyundai Stargazer | Social Media

इंडोनेशिया जैसे देश में इस एमपीवी की अच्छी बिक्री होती है और आने वाले समय में इसे भारत में भी पेश किया जा सकता है। इंडियन मार्केट में 7 सीटर कारों की बिक्री रफ्तार पकड़ रही है और आने वाले समय में काफी सारी कंपनियां इस सेगमेंट में अपने प्रोडक्ट पेश करने की तैयारी में है

Hyundai Stargazer | Social Media

चलिए, आपको बताते हैं कि हुंडई स्टारगेजर देखने में कैसी होगी और इसमें क्या खास खूबियां होंगी?

Hyundai Stargazer | Social Media

हुंडई मोटर की आगामी इंडिया बाउंड एमपीवी स्टारगेजर को किआ कारेन्स की तरह ही SP2 प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया जा सकता है। स्टारगेजर की लंबाई 4.5 मीटर और व्हीलबेस 2.79 मीटर होगा

Hyundai Stargazer | Social Media

लुक की बात करें तो इसमें स्प्लिट हेडलैंप, नई ग्रिल एलईडी डीआरएल, नए डिजाइन के टेललैंप, स्लॉपिंग रूफलाइन और शार्क फिन एंटिना जैसी एक्सटीरियर खूबियां होंगी

Hyundai Stargazer | Social Media

वहीं, फीचर्स की बात करें तो स्टारगेजर एमपीवी में एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट वाला टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वेंटिलेटेड सीट्स, सनरूफ, कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी और 6 एयरबैग्स समेत कई खास स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे

Hyundai Stargazer | Social Media

हुंडई की आगामी एमपीवी स्टारगेजर के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 1.5 लीटर 4 सिलिंडर नेचुरली एस्पिरेटिड पेट्रोल इंजन के साथ ही 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन ऑप्शन भी देखने को मिल सकता है, जो कि क्रमश: 113 बीएचपी की पावर और 145 न्यूटन मीटर टॉर्क के साथ ही 175 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 250 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा

Hyundai Stargazer | Social Media

स्टारगेजर एमपीवी में 6 स्पीड मैनुअल के साथ ही सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन देखने को मिलेंगे। आपको बता दें कि हुंडई फिलहाल इंडियन मार्केट में अल्कजार जैसी 6-7 सीटर एसयूवी भी बेचती है

Hyundai Stargazer | Social Media