Raftaar Desk - J1
बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं
हुमा अनुराग कश्यप की फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर में सहायक भूमिका निभाने के बाद से काफी मशहूर हो गई थीं
इसके बाद भी हुमा ने कई फिल्मों में बेहतरीन किरदार निभाकर अपने फैंस को चौंका दिया था
ओटीटी पर आई अभिनेत्री की वेब सीरीज महारानी में एक कुशल गृहिणी और राजनेता बनकर भी हुमा ने फैंस के दिलों पर राज किया है
मोनिका ओ माई डार्लिंग में एक खतरनाक महिला की भूमिका निभाई है और अब वह मशहूर शेफ तरला दलाल की बायोपिक में नजर आने वाली हैं
हुमा कुरैशी तरला दलाल की बायोपिक में रसोई की रानी, कुकबुक लेखक और कुकिंग शो की मेजबान तरला दलाल की भूमिका निभाते नजर आने वाली हैं
एक इंटरव्यू में हुमा ने बताया कि मुंबई आकर एक्ट्रेस बनने के बाद खाने के साथ उनका रिश्ता कैसे बदल गया
इससे उनकी बॉडी पर भी असर आया और बॉलीवुड में एक दशक लंबे करियर में भी बदलाव आया
हुमा ने बताया कि जब उनको फिल्म ऑफर की गई तो उन्होंने कहा कि कास्टिंग गलत है
हुमा कहती हैं कि मुंबई आने और एक्टर बनने के बाद खान-पान से रिश्ता बदल गया है