Nail Care: सिर्फ त्वचा ही नहीं मानसून में अपने नाखूनों का भी रखें ख्याल, ऐसे करें अपने नाखूनों की देखभाल

Raftaar Desk VGI-1

नेल्स केयर

त्वचा और बालों के लिए लोग काफी महंगे प्रोडक्ट्स का यूज करते हैं और पार्लर जाते हैं, लेकिन नाखूनों की देखभाल को नजरअंदाज कर देते हैं

Nail Care | Social Media

फंगल इंफेक्शन

बारिश के मौसम में नाखूनों को सबसे ज्यादा केयर की जरूरत होती है, इस मौसम में फंगल इंफेक्शन का सबसे ज्यादा खतरा होता है

Nail Care | Social Media

कैसे करें देखभाल?

अगर आप भी नाखूनों की देखभाल नहीं करती हैं, तो सतर्क हो जाइये, चलिए नाखून की देखभाल करने का सही तरीका बताते हैं

Nail Care | Social Media

नेल पॉलिश हटाएं सबसे पहले पुरानी लगी हुई नेल पेंट छुड़ाएं, नेल पेंट हर हफ्ते में रिमूव करके नई लगानी चाहिए, इससे नाखून पीले नहीं पड़ेंगे

Nail Care | Social Media

क्लीनिंग

फिर नाखूनों को अच्छे से साफ करें अक्सर खाना बनाते समय या कुछ करते हुए नेल्स में गंदगी जमा हो जाती है, फिर ये जम जाती है

Nail Care | Social Media

नींबू से सफाई

नाखूनों की सफाई करने के लिए नींबू का इस्तेमाल कर सकते हैं पानी में नींबू का रस डालकर हाथ और पैर इसमें भिगोएं

Nail Care | Social Media

मैनीक्योर और पेडीक्योर घर बैठे ही मैनीक्योर और पेडीक्योर करें, कच्चा दूध, शहद, सेंधा नमक और गर्म पानी मिलाकर इसमें आधे घंटे पैर-हाथ डुबोएं

Nail Care | Social Media

सुखाएं

फिर नाखूनों को कपड़े से पोंछ कर अच्छे से सुखाएं, नाखून गीले होते हैं, तो इंफेक्शन का खतरा ज्यादा होता है

Nail Care | Social Media

फाइलिंग करें

अब नेल कटर या फाइलर की मदद से नाखूनों को फाइल करें, इससे इनका शेप सही रहेगा और साइड की डेड स्किन निकल जाएगी

Nail Care | Social Media

नेल पेंट

फाइलिंग के कुछ देर बाद नाखूनों में नेल पेंट लगाएं, नेल पेंट लगाने से नाखून सुंदर लगते हैं

Nail Care | Social Media