Hair Care : इन स्टेप्स को फाॅलो कर, अपने बालों को घना और आकर्षक बनाये

Raftaar Desk RPI

सिर की मसाज

सिर की नियमित रूप से ऑयल मसाज करें,इससे बालों की हेयर ग्रोथ अच्छी होती है। कोकोनट ऑयल से बालों की मसाज करें,ये बालों का रुखापन दूर करता है।

Hair Care | Social Media

हेल्दी डाइट लें

बालों को गहराई से पोषण देने के लिए हेल्दी डाइट लें।आप विटामिन्स, मिनरल और प्रोटीन से भरपूर फूड्स को अपने डाइट में शामिल कर सकते है।

Hair Care | Social Media

हर्बल शैंपू

बालों के लिए हर्बल शैंपू का इस्तेमाल करें।ये केमिकल फ्री शैंपू बालों के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है,ये बालों के हेल्थ को मेंटेन करने का काम करता है।

Hair Care | Social Media

एलोवेरा जेल

हेल्दी बालों के लिए आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं,एलोवेरा जेल बालों की चमक को बढ़ाता है और डैंड्रफ से बचाता है।

Hair Care | Social Media

नीम का इस्तेमाल

नीम में एंटी बैक्टीरियल जैसे गुण होते हैं,नीम से स्कैल्प को हेल्दी बनाए रखने मदद मिलती है और ये इंफेक्शन से बचाता है।

Hair Care | Social Media

स्ट्रेस से दूर रहें

हेल्दी बाल चाहते हैं तो स्ट्रेस फ्री रहे ।रोजाना मेडिटेशन और योगा करें,टेंशन फ्री रहने से आपके बाल भी हेल्दी रहते हैं।

Hair Care | Social Media

आंवला का प्रयोग करें

आप बालों के लिए आंवला पाउडर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं ये बालों को मजबूत बनाता है।

Hair Care | Social Media

अगर आप के बाल केमिकल वाले शैम्पू के इस्तेमाल से कमजोर हो गये और आप चाहती अपने बालों को आकर्षक और घना दिखाना चाहती है । तो आप ऊपर दिये गये स्टेप्स को फालों कर एक लम्बा और घना बाल पा सकती है।

Hair Care | Social Media