Raftaar Desk AH1
नीम की पत्तियों को उबालकर उस पानी से स्नान करने से शरीर ओर त्वचा में मौजूद कीटाणु समाप्त हो जाते हैं।
खुजली की समस्या से निजात भी मिल जाती है।
तिल या फिर सरसों के तेल को गर्म करके ठंडा करें और फिर उस तेल से खुजली वाली जगह मालिश करें।
खुजली की समस्या दूर करने में ये तेल है बेहद प्रभावी।
सरसों के तेल में आक के पत्तों का रस और हल्दी की लुगदी बनाकर डालें।
इसे गर्म कर ठंडा करें और खुजली होने पर इस्तेमाल करें।
लहसुन की कुछ कलियां लेकर उसे सरसों के तेल में डालकर गर्म करें।
जब वे कलियां पूरी तरह से जल जाए तो उस तेल को छानकर, पूरे शरीर में उसकी मालिश करें।
खुजली दूर करेने में फायदा होगा।