Studies से Marriage तक, सारी जिम्‍मेदारियां हो जाएंगी पूरी,बेटी के पिता हैं तो ऐसे करें Investment Planning

Raftaar Desk ASI-1

बेटियां सभी की लाडली होती हैं. लेकिन उनके जन्‍म के साथ ही पिता के कंधों पर कई बड़ी जिम्‍मेदारियां भी आ जाती हैं. 

Investment Planning for Girls | Social Media

ऐसे में ये बहुत जरूरी है कि आप उसके जन्‍म के साथ ही उनके लिए Investment Planning भी शुरू कर दें.

Investment Planning for Girls | Social Media

इस मामले में फाइनेंशियल एडवाइजर दीप्ति भार्गव कहती हैं कि सबसे पहले तो आपको अपनी कमाई का 20 फीसदी बचाने की आदत डालनी चाहिए और इस 20 प्रतिशत रकम को आप कहीं पर लॉन्‍ग टर्म के लिए इन्‍वेस्‍ट करना शुरू करें.

Investment Planning for Girls | Social Media

आज के समय में कई तरह की स्‍कीम्‍स हैं. लेकिन आप हर महीने जो भी इनवेस्‍टमेंट कर रहे हैं, वो अलग-अलग स्‍कीम्‍स में करें. जैसे कुछ पैसा आप पीपीएफ में लगा सकते हैं, कुछ रकम सुकन्‍या समृद्धि में हर महीने जमा करें और बचत का कुछ हिस्‍सा म्‍यूचुअल फंड में लगाएं.

Investment Planning for Girls | Social Media

पीपीएफ और सुकन्‍या स्‍कीम्‍स सरकारी योजनाएं हैं और गारंटीड रिटर्न देने वाली हैं. 

Investment Planning for Girls | Social Media

वहीं एसआईपी के जरिए म्‍यूचुअल फंड में निवेश किया जाता है, जो मार्केट से लिंक्‍ड है. इसमें रिटर्न की गारंटी तो नहीं है, लेकिन लॉन्‍ग टर्म के इन्‍वेस्‍टमेंट में औसतन 12 फीसदी का रिटर्न मिलते देखा गया है, जो इन सरकारी स्‍कीम्‍स से कहीं ज्‍यादा है.

Investment Planning for Girls | Social Media

ऐसे में आप अपनी निवेश की राशि को 2, 3, 4 हिस्‍सों में विभाजित करके अलग-अलग स्‍कीम में निवेश करें.

Investment Planning for Girls | Social Media

मान लीजिए कि आप 1 लाख रुपए महीने कमाते हैं तो आपको हर महीने 20,000 रुपए बचाकर इनवेस्‍ट करने चाहिए.

Investment Planning for Girls | Social Media