Rakhi Sawant: 40 के उम्र अपने आप कैसे फिट रखती है राखी, क्या है इनके खूबसूरती का राज

Raftaar Desk RPI

अभिनेत्री राखी सांवत अपने अनोखे अंदाज और कॉन्ट्रोवर्सी को लेकर अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं।

Rakhi Sawant | Social Media

राखी सावंत अपने फिटनेस और लुक्स को काफी मेंटेन करके रखती है,राखी 44 के उम्र में लुक्स से आजकल की युवा एक्ट्रेस को टक्कर देती है।

Rakhi Sawant | Social Media

राखी सांवत कैसे अपने आप को फिट रखती है और वो अपने लुक्स को मेंटेन करने के लिए क्या करती है इसको जानने के लिए उनके फैंस काफी उत्सुक रहता है।

Rakhi Sawant | Social Media

राखी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताती है कि वो अपने आप को फिट रखने के लिए योग करती है और अपने डाइट का भी पूरा ध्यान रखती है।

Rakhi Sawant | Social Media

राखी ने बताया कि मैं अपनी सुबह की शुरुआत एक ग्लास गुनगुना पानी पीकर करती हूं। साथ ही नाश्ता हेल्दी लेती हूं।

Rakhi Sawant | Social Media

आप को बताते दे कि राखी अपने आप को आकर्षक दिखाने के लिए अपने होठों का बोटॉक्स सर्जरी और ब्रेस्ट में सिलिकान फिंलिग करवा रखी है।

Rakhi Sawant | Social Media

इसके साथ इन्होने बालों को लम्बा और आकर्षक दिखलाने के लिए हेयर एक्सटेंशन भी करवाया है।

Rakhi Sawant | Social Media

राखी अपने फिटनेस और लुक्स को मेंटेन करने के साथ-साथ अपने पर्सनालिटी के अनुसार आउटफिट भी ट्राइ करती रहती। ऱाखी त्यौहारो पर एथनिक लुक में दिखना पसंद करती है इसके आलवा ये स्पोर्टस आउटफिट पहनना ज्यादा पसंद करती है

Rakhi Sawant | Social Media

अभी हाल ही में राखी सावंत ने अपनी दूसरी शादी बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी से की थी। जिसके बाद उनका इस्लाम धर्म के प्रति उनका झुकाव देखा गया है।

Rakhi Sawant | Social Media

राखी सावंत हाल ही में हज पर गई थी जहां पर उनको बुर्का पहने देखा गया था। इसके आलाबा राखी को कई दफा अबया और हिजाब पहने देखआ गया है।

Rakhi Sawant | Social Media